ETV Bharat / state

झुंझुनू : छप्पर से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - झुंझुनू की ताजा खबर

झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

murder in Singhana, dead body found in Jhunjhunu
छप्पर से लटका मिला युवक का शव
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 4:08 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाना की मिश्रा वाली ढाणी में खेत में बने छप्पर में एक युवक का शव लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक का शव करीब दो दिन पुराना है.

छप्पर से लटका मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार मृतक रतिराम 3 दिन से घर से लापता था, परिजनों ने जिसकी रिपोर्ट सिंघाना पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई थी. सोमवार सुबह परिवार वाले घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में पशुओं का चारा कटवाया था, जिसको डालने के लिए छप्पर खोला तो उसमें फांसी पर लटका हुआ शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पढ़ें- प्रतापगढ़: अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार बदमाश किए गए कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 2 दिन रिमांड

परिजनों ने खेतड़ी के डोंगर बावड़ी निवासी छगन बावरिया व एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मृतक उनके साथ पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करता था. उन्होंने पहले मारपीट की है, इसके बाद हत्या करके फांसी पर लटकाया है. साथ ही परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि डीएम मौके पर आएं और मुआवजे का आश्वासन दें, इसके बाद ही शव लेंगे.

वहीं, एसडीएम जीतू कुल्हरी, खेतड़ी डीएसपी विजय कुमार, सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, बुहाना सीआई महेंद्र चौधरी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. युवक की मौत की सूचना पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया भी मौके पर पहुंचे.

सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाना की मिश्रा वाली ढाणी में खेत में बने छप्पर में एक युवक का शव लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक का शव करीब दो दिन पुराना है.

छप्पर से लटका मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार मृतक रतिराम 3 दिन से घर से लापता था, परिजनों ने जिसकी रिपोर्ट सिंघाना पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई थी. सोमवार सुबह परिवार वाले घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में पशुओं का चारा कटवाया था, जिसको डालने के लिए छप्पर खोला तो उसमें फांसी पर लटका हुआ शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पढ़ें- प्रतापगढ़: अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार बदमाश किए गए कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 2 दिन रिमांड

परिजनों ने खेतड़ी के डोंगर बावड़ी निवासी छगन बावरिया व एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मृतक उनके साथ पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करता था. उन्होंने पहले मारपीट की है, इसके बाद हत्या करके फांसी पर लटकाया है. साथ ही परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि डीएम मौके पर आएं और मुआवजे का आश्वासन दें, इसके बाद ही शव लेंगे.

वहीं, एसडीएम जीतू कुल्हरी, खेतड़ी डीएसपी विजय कुमार, सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, बुहाना सीआई महेंद्र चौधरी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. युवक की मौत की सूचना पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया भी मौके पर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.