सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाना की मिश्रा वाली ढाणी में खेत में बने छप्पर में एक युवक का शव लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक का शव करीब दो दिन पुराना है.
जानकारी के अनुसार मृतक रतिराम 3 दिन से घर से लापता था, परिजनों ने जिसकी रिपोर्ट सिंघाना पुलिस थाने में भी दर्ज करवाई थी. सोमवार सुबह परिवार वाले घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में पशुओं का चारा कटवाया था, जिसको डालने के लिए छप्पर खोला तो उसमें फांसी पर लटका हुआ शव मिला. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
पढ़ें- प्रतापगढ़: अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार बदमाश किए गए कोर्ट में पेश, पुलिस को मिली 2 दिन रिमांड
परिजनों ने खेतड़ी के डोंगर बावड़ी निवासी छगन बावरिया व एक अन्य व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मृतक उनके साथ पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करता था. उन्होंने पहले मारपीट की है, इसके बाद हत्या करके फांसी पर लटकाया है. साथ ही परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. परिजनों का कहना है कि डीएम मौके पर आएं और मुआवजे का आश्वासन दें, इसके बाद ही शव लेंगे.
वहीं, एसडीएम जीतू कुल्हरी, खेतड़ी डीएसपी विजय कुमार, सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, बुहाना सीआई महेंद्र चौधरी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. युवक की मौत की सूचना पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया भी मौके पर पहुंचे.