पिलानी (झुंझुनूं) जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गांव झेरली से दो लाख की अनुमानित राशि की अवैध देशी शराब बरामद की तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पिलानी थानाधिकारी मदन सिंह कड़वासरा ने बताया कि चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा की अगुवाई में एएसआई अनिल मीणा एवं कांस्टेबल सन्नी आदि ने गांव झेरली में एक मकान पर दबिश दी. दबिश के दौरान आरोपी नरहड़ निवासी विकास पुत्र होशियार जाट के घर से 206 पेटी अवैध देशी शराब अलवर ब्रॉड की जब्त की गई.
पढ़ेंः झुंझुनू : नवलगढ़ तहसीलदार ने दिए अवैध टोल नाके को हटाने के आदेश
इसकी अनुमानित राशि करीब दो लाख रुपए है. आरोपी को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक क्यों किया गया.