ETV Bharat / state

झुंझुनू में गोगा नवमी पर विशाल मेले का आयोजन, सटोरिये भी नजर आए

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:34 PM IST

झुंझुनू के चिड़ावा में वीर गुगोजी मंदिर में गोगा नवमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ. मेले में जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही. वहीं कुछ असामाजिक तत्व मंदिर में जुआ खेलते नजर आए.

झुंझुनू न्यूज, झुंझुनू चिड़ावा न्यूज, Jhunjhunu News, Jhunjhunu Chidawa News

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के नजदीक सुल्ताना गांव के मालपुरा रोड स्थित वीर गुगोजी मंदिर में गोगा नवमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ. श्रद्धालुओं का सुबह से ही आना शुरु हो गया जो सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचे तथा दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइने भी दिखाई दी. श्रद्धालुओं ने खीर, चुरमें और नारियल और सिरणी चढ़ाकर मन्नतें मांगी.

सुल्ताना में गुगोजी के मेले की धूम

हिन्दू श्रद्धालुओं ने रक्षाबंधन पर बांधी गई अपनी राखियां अर्पण की, तो वहीं हिन्दू और मुस्लिमों ने सामूहिक रूप से गोगा-पीर को सिरणी चढ़ाई. मेले में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने साप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए मन्नते मांगी. इस दौरान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ.

यह भी पढ़ें- RU छात्रसंघ चुनाव 2019: NSUI ने जारी किया घोषणा-पत्र, इन मुद्दों को दी जगह

मेले में खेला गया जुआ

मेले में एक ऐसी भी तस्वीर देखी गई, जिससे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये. सुल्ताना गांव में गोगा-नवमी पर लगे मेले में खुले आम जुआ खेला गया. वैसे तो सुल्ताना चौकी पुलिस मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही उनकी नाक के नीचे मेले में खुलेआम जुआ खेल जा रहा था. लोग ब्लैक एंड जैक गेम पर दांव लगा रहे थे. इससे समझा जा सकता है कि सटोरियों और जुआरियों के हौसले कितने बुलंद है. पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की. खुलेआम मेले में शाम को जुआ चलता रहा. इस पर जुआरी अपना दांव लगाते देखे गए.

ईटीवी की टीम जब जुआरियों के पास पहुंची तो हड़बड़ाहट में जुआरियों ने जुआ बंद कर दिया. अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से इन जुआरियों पर सूचना मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. ना ही पुलिस ऑन कैमरा कुछ बोलने को तैयार है.

यह भी पढ़ें- राजधानी में मौसम का बदला मिजाज, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ


गुगोजी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दर्शनों के लिए लगी लंबी लाइने

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के गुगोजी मंदिर में गोगा नवमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ. सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया जो सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. श्रद्धालु लंबी लाइनो में दर्शनो के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. बीच-बीच में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए गुगोजी की जयकारे भी लगाए गए, जिससे लंबी लाइनो में लगे श्रद्धालुओं में जोश भर गया.

सुल्ताना में गुगोजी के मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रद्धालुओं ने रक्षाबंधन पर अपनी कलाई पर बांधी राखी को गुगोजी मंदिर में अर्पण किया. महिलाएं घर से बनी रसोई (प्रसाद) लेकर मंदिर पहुंची और बड़ी आस्था से गुगोजी को भोग लगाया और मनोकांमनाऐं मांगी. मेले में सुरक्षा की दृष्टि से नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग अस्थाई सूचना केंद्र बनाए. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे मेले पर नजर बनाए हुई थी.

यह भी पढ़ें- अलवर में 300 लोगों को मिला नया जीवन, लगाए गए कृत्रिम हाथ

मेले में व्यवस्था को लेकर ही पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग बेरिगेट्स बनाए गए. मेले में एनसीसी कैड्स ने भी सहयोग किया. वहीं मेले में सेवाभावी लोगों ने पेयजल सेवा के लिए स्टॉल लगाई तथा राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया. हालांकि, हर साल की भांति इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखाई दी. इससे पहले शनिवार को देर रात्रि तक गुगोजी मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें स्थानीय कलाकारों के लिए अलावा बाहर से आए गायक कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुतियां देकर बाबा को रिझाने का प्रयास किया.

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के नजदीक सुल्ताना गांव के मालपुरा रोड स्थित वीर गुगोजी मंदिर में गोगा नवमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ. श्रद्धालुओं का सुबह से ही आना शुरु हो गया जो सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए पहुंचे तथा दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइने भी दिखाई दी. श्रद्धालुओं ने खीर, चुरमें और नारियल और सिरणी चढ़ाकर मन्नतें मांगी.

सुल्ताना में गुगोजी के मेले की धूम

हिन्दू श्रद्धालुओं ने रक्षाबंधन पर बांधी गई अपनी राखियां अर्पण की, तो वहीं हिन्दू और मुस्लिमों ने सामूहिक रूप से गोगा-पीर को सिरणी चढ़ाई. मेले में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने साप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए मन्नते मांगी. इस दौरान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ.

यह भी पढ़ें- RU छात्रसंघ चुनाव 2019: NSUI ने जारी किया घोषणा-पत्र, इन मुद्दों को दी जगह

मेले में खेला गया जुआ

मेले में एक ऐसी भी तस्वीर देखी गई, जिससे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये. सुल्ताना गांव में गोगा-नवमी पर लगे मेले में खुले आम जुआ खेला गया. वैसे तो सुल्ताना चौकी पुलिस मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही उनकी नाक के नीचे मेले में खुलेआम जुआ खेल जा रहा था. लोग ब्लैक एंड जैक गेम पर दांव लगा रहे थे. इससे समझा जा सकता है कि सटोरियों और जुआरियों के हौसले कितने बुलंद है. पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की. खुलेआम मेले में शाम को जुआ चलता रहा. इस पर जुआरी अपना दांव लगाते देखे गए.

ईटीवी की टीम जब जुआरियों के पास पहुंची तो हड़बड़ाहट में जुआरियों ने जुआ बंद कर दिया. अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से इन जुआरियों पर सूचना मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. ना ही पुलिस ऑन कैमरा कुछ बोलने को तैयार है.

यह भी पढ़ें- राजधानी में मौसम का बदला मिजाज, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ


गुगोजी मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दर्शनों के लिए लगी लंबी लाइने

चिड़ावा (झुंझुनू). चिड़ावा कस्बे के गुगोजी मंदिर में गोगा नवमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ. सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया जो सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. श्रद्धालु लंबी लाइनो में दर्शनो के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए. बीच-बीच में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए गुगोजी की जयकारे भी लगाए गए, जिससे लंबी लाइनो में लगे श्रद्धालुओं में जोश भर गया.

सुल्ताना में गुगोजी के मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रद्धालुओं ने रक्षाबंधन पर अपनी कलाई पर बांधी राखी को गुगोजी मंदिर में अर्पण किया. महिलाएं घर से बनी रसोई (प्रसाद) लेकर मंदिर पहुंची और बड़ी आस्था से गुगोजी को भोग लगाया और मनोकांमनाऐं मांगी. मेले में सुरक्षा की दृष्टि से नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन ने अलग-अलग अस्थाई सूचना केंद्र बनाए. वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों से भी पूरे मेले पर नजर बनाए हुई थी.

यह भी पढ़ें- अलवर में 300 लोगों को मिला नया जीवन, लगाए गए कृत्रिम हाथ

मेले में व्यवस्था को लेकर ही पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग बेरिगेट्स बनाए गए. मेले में एनसीसी कैड्स ने भी सहयोग किया. वहीं मेले में सेवाभावी लोगों ने पेयजल सेवा के लिए स्टॉल लगाई तथा राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया. हालांकि, हर साल की भांति इस साल श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखाई दी. इससे पहले शनिवार को देर रात्रि तक गुगोजी मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें स्थानीय कलाकारों के लिए अलावा बाहर से आए गायक कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुतियां देकर बाबा को रिझाने का प्रयास किया.

Intro:सुल्ताना में गुगोजी के मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब
हिन्दू और मुस्लिमों ने सामूहिक रूप से गोगापीर को चढ़ाई सिरणी
गोगा में नवमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब
हिंदुओं ने अपनी राखियां की अर्पण तो मुस्लिमों ने सिरणी चढ़ा मांगी मन्नतें

चिड़ावा(झुंझुनू)।
चिड़ावा कस्बे के नजदीक सुल्ताना गांव के मालपुरा रोड स्थित वीर गोगाजी मंदिर में गोगा नवमी पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं का सुबह से ही आना शुरु हो गया। जो सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शनो के लिए पहुंचे तथा दर्शनो के लिए भक्तों की लंबी लाइने भी दिखाई दी। श्रद्धालुओं ने खीर चुरमें और नारियल और सिरणी चढ़ाकर मन्नतें मांगी। हिन्दू श्रद्धालुओं ने रक्षाबंधन पर बांधी गई अपनी राखियां अर्पण किया, तो वहीं हिन्दू और मुस्लिमों ने सामूहिक रूप से गोगा पीर को सिरणी चढ़ाई। मेले में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों ने साप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए मन्नते मांगी। इस दौरान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। Body:उधर, मेले में एक ऐसी भी तस्वीर देखी गई, जिससे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये। सुल्ताना गांव में गोगा नवमी पर लगे मेले में खुले आम जुआं खेला गया। वैसे तो सुल्ताना चौकी पुलिस मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ही उनकी नाक के नीचे मेले में खुलेआम जुआं खेल जा रहा था। लोग ब्लैक एंड जैक गेम पर दांव लगा रहे थे। इनसे समझा जा सकता है कि सटोरियों और जुआरियों के हौसले कितने बुलंद है। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस ने इन पर कोई कार्यवाही नहीं की। खुलेआम मेले में शाम को जुआं चलता रहा। इस पर जुआरी अपना दांव लगाते देखे गए। ईटीवी की टीम जब जुआरियों के पास पहुंची तो हड़बड़ाहट में जुआरियों ने जुआ बंद कर दिया। अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से इन जुआरियों पर सूचना मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। ना ही पुलिस ऑन कैमरा कुछ बोलने को तैयार है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.