खेतड़ी (झुंझुनू). हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के माइनिंग डायरेक्टर रविवार को चार दिवसीय दौरे पर खेतड़ी नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोलिहान व चांदमारी खदानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश (Mining Director inspected Kolihan and Chandmari mines) दिए.
उन्होंने एचसीएल के विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी जानकारी ले रहे हैं. कोलिहान माइंस में माइनस 21 मीटर लेवल पर 400 टन क्षमता का बनाया गया रिपेयरिंग क्रेसर का माइनिंग डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह ने उद्घाटन भी किया. कोलिहान माइंस में प्रबंधक ने दो माह का शटडाउन लेकर कार्य शुरू करवाया था, लेकिन कम समय में ही कार्य को पूरा करने पर उन्होंने कोलिहान माइंस के प्रबंधक की प्रशंसा की. खदानों के निरीक्षण के दौरान माइनिंग डायरेक्टर ने चांदमारी, कोलिहान सहित अन्य खदानों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़े:हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में कर्मचारियों के हड़ताल ने पकड़ा जोर, 5 लोग भूख हड़ताल पर
इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन में आ रही समस्याओं की जानकारी लेकर जल्द समाधान करने के निर्देश भी दिए. इस मौके पर एचसीएल के कार्यपालक निदेशक श्री कुमार, यूबी भट्ट, एस गुहा, संजूसी सैम, विनायक साहू, वनेंदु भंडारी, डॉ. गोपाल राठी, सुकन्या चक्रवर्ती, एके दत्ता, गोपाल सिंह सहित एचसीएल के अधिकारी मौजूद रहे.