झुंझुनू. पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि अगर देश में पीएम की सुरक्षा में कमी हो, तो कोई सेफ नहीं. हुड्डा झुंझुनू में अपने रिश्तेदार के पुत्र के निधन की शोक सभा में शामिल होने आए थे.
यहां मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि पीएम की सुरक्षा में जो कमी रही, वह नहीं होनी चाहिए. अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कमी है, तो फिर कोई भी सेफ नहीं है.
पढ़ें: Parsadi Lal On PM Security Breach: मंत्री बोले- एसपीजी, सेंट्रल आईबी और इंटेलिजेंस से चूक की हो जांच
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा यहां के बख्तावरपुरा गांव में अपने रिश्तेदार सुरेश कटेवा के पुत्र के निधन की शोक सभा में शामिल होने के लिए झुंझुनू हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन से पहुंचे.
पूर्व मुख्यमंत्री का झुंझुनू हवाई पट्टी पर झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा, डीवाईएसपी शंकरलाल छावा, तहसीलदार अजीत जानू, झुंझुनू कोतवाल सुरेंद्र सिंह देवड़ा व राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.