ETV Bharat / state

64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता: भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ ने मारी बाजी, 17 और 19 वर्ग में बने विजेता - 64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

झुंझुनू के चिड़ावा में आयोजित 64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. मुख्य अतिथि झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला ने विजेता टीमों को ट्रॉफी बांटकर सम्मानित किया.

chidawa jhunjhunu news, चिड़ावा झुंझुनू न्यूज, राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2019,
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:47 PM IST

चिड़ावा(झुंझुनू ). जिले के चिड़ावा कस्बे के पिलानी रोड स्थित पद्म श्री गुरू हनुमान व्यायामशाला में 13 सितंबर से आयोजित 64 वीं 17 और 19 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. 17 वर्षीय वर्ग में भीलवाड़ा ने बाजी मारी, जबकि 19 वर्षीय वर्ग में हनुमानगढ़ विजयी रहा.

64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रपाल सिंह पूनिया और चयन समिति के संयोजक राजेंद्र पाल कोच ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला थे. अध्यक्षता चिड़ावा उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ ने की जबकि विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महा सिंह राव, सुमेर सिंह महला, सुनील जानू और बजरंग लाल नेहरा थे.

पढ़ें: बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख किए पार...वारदात CCTV में कैद

झुंझुनू के हाथ लगी निराशा

प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में भीलवाड़ा प्रथम, अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह 19 वर्ष में हनुमानगढ़ प्रथम, अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही. इस दौरान अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

व्यायामशाला को भामाशाह ने दी बड़ी सौगात

वहीं प्रधानाचार्य डॉ कयूम अली और हाजी दाऊद कुरैशी व उनके भाईयों ने उनके पिता दिवंगत असगर अली व्यापारी और ताऊ अब्दूल रहमान व्यापारी की स्मृति में पांच लाख की लागत से व्यायामशाला में एक कमरा और एक ट्रेक बनाने की घोषणा की. इसके बाद विधायक ओला ने भामाशाह डॉ कयूम अली, हाजी मोहम्मद दाऊद का स्वागत भी किया.

पढ़ें: प्रदेश के 5 जिले छोड़ अभी तक सभी जिलों में 40 फीसदी से ज्यादा बारिश

ये भी थे मंच पर मौजूद

इस अवसर पर झुंझुनू शिक्षा अधिकारी अमर सिंह प्रचार, डीईओं पित्तराम काला, सीबीईओं ओमप्रकाश वर्मा, देवेंद्र झाझड़िया, धर्मपाल सिंह, सुमेर सिंह जानू, राजकुमार यादव, मिथलेश पूनियां, मोंटू, अनिल गुप्ता, होशियार सिंह लुणायच, मुकेश पूनियां, संजय नूनियां और पार्षद सम्पत देवी आदि कई मौजूद रहे.

चिड़ावा(झुंझुनू ). जिले के चिड़ावा कस्बे के पिलानी रोड स्थित पद्म श्री गुरू हनुमान व्यायामशाला में 13 सितंबर से आयोजित 64 वीं 17 और 19 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. 17 वर्षीय वर्ग में भीलवाड़ा ने बाजी मारी, जबकि 19 वर्षीय वर्ग में हनुमानगढ़ विजयी रहा.

64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रपाल सिंह पूनिया और चयन समिति के संयोजक राजेंद्र पाल कोच ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला थे. अध्यक्षता चिड़ावा उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ ने की जबकि विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महा सिंह राव, सुमेर सिंह महला, सुनील जानू और बजरंग लाल नेहरा थे.

पढ़ें: बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख किए पार...वारदात CCTV में कैद

झुंझुनू के हाथ लगी निराशा

प्रतियोगिता में 17 वर्ष वर्ग में भीलवाड़ा प्रथम, अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह 19 वर्ष में हनुमानगढ़ प्रथम, अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही. इस दौरान अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

व्यायामशाला को भामाशाह ने दी बड़ी सौगात

वहीं प्रधानाचार्य डॉ कयूम अली और हाजी दाऊद कुरैशी व उनके भाईयों ने उनके पिता दिवंगत असगर अली व्यापारी और ताऊ अब्दूल रहमान व्यापारी की स्मृति में पांच लाख की लागत से व्यायामशाला में एक कमरा और एक ट्रेक बनाने की घोषणा की. इसके बाद विधायक ओला ने भामाशाह डॉ कयूम अली, हाजी मोहम्मद दाऊद का स्वागत भी किया.

पढ़ें: प्रदेश के 5 जिले छोड़ अभी तक सभी जिलों में 40 फीसदी से ज्यादा बारिश

ये भी थे मंच पर मौजूद

इस अवसर पर झुंझुनू शिक्षा अधिकारी अमर सिंह प्रचार, डीईओं पित्तराम काला, सीबीईओं ओमप्रकाश वर्मा, देवेंद्र झाझड़िया, धर्मपाल सिंह, सुमेर सिंह जानू, राजकुमार यादव, मिथलेश पूनियां, मोंटू, अनिल गुप्ता, होशियार सिंह लुणायच, मुकेश पूनियां, संजय नूनियां और पार्षद सम्पत देवी आदि कई मौजूद रहे.

Intro:64 वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन
17 वर्षीय वर्ग में भीलवाड़ा बना चैम्पियन, 19 वर्षीय वर्ग में हनुमानगढ़ रहा विजयी
हम सब को मिलकर खेलों को आगे बढ़ाना चाहिए-झुंझुनूं विधायक
चिड़ावा/झुंझुनूं।
जिले के चिड़ावा कस्बे के पिलानी रोड स्थित पद्म श्री गुरू हनुमान व्यामशाला में 13 सितंबर से आयोजित 64 वीं 17 एवं 19 वर्षीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन आज बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ। इसमें 17 वर्षीय वर्ग में भीलवाडा ने बाजी मारी, जबकि 19 वर्षीय वर्ग में हनुमानगढ़ विजयी रहा। Body:कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक चंद्रपाल सिंह पूनिया तथा चयन समिति के संयोजक राजेंद्र पाल कोच ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला थे। अध्यक्षता चिड़ावा उपखंड अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़ ने की l जबकि विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महा सिंह राव, सुमेर सिंह महला , सुनील जानू ,बजरंग लाल नेहरा थे।

झुंझुनूं के हाथ लगी निराशा, भीलवाड़ा व हनुमानगढ़ रहा विजयी
प्रतियोगिता में 17 वर्ष में भीलवाड़ा प्रथम, अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह 19 वर्ष में हनुमानगढ़ प्रथम,अलवर द्वितीय, एकेडमी भरतपुर तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान अतिथियों ने विजेता ट्रॉफी देकर विजेता टीम को सम्मानित किया।

व्यामशाला को भामाशाह ने दी बड़ी सौगात
वहीं प्रधानाचार्य डॉ कयूम अली एवं हाजी दाऊद कुरैशी एवं उनके भाईयों ने उनके पिता दिवंगत असगर अली व्यापारी, ताऊ अब्दूल रहमान व्यापारी की स्मृति में पांच लाख की लागत से व्यामशाला में एक कमरा एवं एक ट्रेक बनाने की घोषणा की। इस विधायक ओला ने भामशाह डॉ कयूम अली, हाजी मोहम्मद दाऊद का स्वागत भी किया।

ये भी थे मंच पर मौजूद
इस अवसर पर झुंझुनू शिक्षा अधिकारी अमर सिंह प्रचार, डीईओं पित्तराम काला, सीबीईओं ओमप्रकाश वर्मा, देवेंद्र झाझड़िया, संयुक्त निदेशालय चूरू धर्मपाल सिंह, सुमेर सिंह जानू, राजकुमार यादव, मिथलेश पूनियां, मोंटू, अनिल गुप्ता, होशियार सिंह लुणायच, मुकेश पूनियां, संजय नूनियां एवं पार्षद सम्पत देवी आदि कई मौजूद रहे।

बाइट 01- बृजेंद्र ओला, झुंझुनूं विधायक।
बाइट 02- राजेंद्रपाल, कुश्ती कोचConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.