ETV Bharat / state

आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:53 PM IST

झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके के सीथल गांव में हफ्ते भर पहले महिलाओं से हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. थानाधिकारी के मार्फत एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

gudhagorji, gudhagorji villagers protest,

उदयपुरवाटी(झुंझुनू). जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सीथल गांव में लगभग हफ्ते भर पहले महिलाओं से हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने शहीद भगतसिंह जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जेपी महला के नेतृत्व मे प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी के मार्फत एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

महला ने बताया कि आठ दिन पहले सीथल गांव में कुछ लोगों ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वाइरल हो रहा है. गुढ़ागौड़जी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया, लेकिन शनिवार तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की. इस कारण वे पीड़ित परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी देते हैं.

पढ़ें: दुष्कर्म के दूसरे प्रकरण में भी 'सीरियल रेपिस्ट' जीवाणु पर आरोप तय

उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां महिलाओं के सम्मान की बात की जाती है. वहीं दूसरी तरफ आज भी महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा. अगर तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने बड़ा आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि आठ दिन पहले सीथल गांव में हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सीथल निवासी रतिराम मेघवाल की रिपोर्ट पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन आठ दिन बाद भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

शीथल गांव में बीपीएल गरीब परिवार के साथ हुई मारपीट मामले में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. जिसके चलते ग्रामीणों ने गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. इस दौरान आरोपियों ने 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पुलिस नहीं कर रही हैं कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले आरोपी पैसे वाले हैं. पुलिस वालों को पैसे देकर और मारपीट करने की बात कह रहे हैं वहीं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो और न्याय मिले.

उदयपुरवाटी(झुंझुनू). जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सीथल गांव में लगभग हफ्ते भर पहले महिलाओं से हुई मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने शहीद भगतसिंह जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जेपी महला के नेतृत्व मे प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी के मार्फत एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है.

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

महला ने बताया कि आठ दिन पहले सीथल गांव में कुछ लोगों ने घर में घुस कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वाइरल हो रहा है. गुढ़ागौड़जी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया, लेकिन शनिवार तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की. इस कारण वे पीड़ित परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी देते हैं.

पढ़ें: दुष्कर्म के दूसरे प्रकरण में भी 'सीरियल रेपिस्ट' जीवाणु पर आरोप तय

उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां महिलाओं के सम्मान की बात की जाती है. वहीं दूसरी तरफ आज भी महिलाओं का शोषण किया जा रहा है. जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा. अगर तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने बड़ा आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

बता दें कि आठ दिन पहले सीथल गांव में हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सीथल निवासी रतिराम मेघवाल की रिपोर्ट पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन आठ दिन बाद भी मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

शीथल गांव में बीपीएल गरीब परिवार के साथ हुई मारपीट मामले में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी. जिसके चलते ग्रामीणों ने गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. इस दौरान आरोपियों ने 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पुलिस नहीं कर रही हैं कार्रवाई

उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले आरोपी पैसे वाले हैं. पुलिस वालों को पैसे देकर और मारपीट करने की बात कह रहे हैं वहीं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो और न्याय मिले.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू


मारपीट मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करने के चलते ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने का किया घेराव

ग्रामीणों ने किया गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन


Body:उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सीथल गांव में आठ रोज पहले हुई महिलाओं से मारपीट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने शहीद भगतसिंह जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष जेपी महला के नेतृत्व मे प्रर्दशन किया ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी के मार्फत एसपी और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। महला ने बताया कि आठ रोज पहले सीथल गांव में कुछ लोगों ने घर मे घुस कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी। जिसका शोशल मीडिया पर वीडियो भी वाइरल हो रहा है। गुढ़ागौड़जी थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया। लेकिन आज तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नही की । इस कारण वे पीड़ित परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी देते हैं। एक तरफ जहां महिलाओं के सम्मान की बात की जाती है। वही दूसरी तरफ आज भी महिलाओं का शोषण किया जा रहा है। जो कतई बर्दाश्त नही होगा। अगर तीन रोज में आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने के सामने बड़ा आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आपको बता दे कि आठ रोज पहले सीथल गांव में हुई मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सर्कल एप ने उसे प्रमुखता से उठाया था। उसके बाद गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सीथल निवासी रतिराम मेघवाल की रिपोर्ट पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन आठ दिन बाद भी मामले में कोई गिरफ्तारी नही हुई।


तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

शीथल गांव में बीपीएल गरीब परिवार के साथ हुई मारपीट मामले में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही थी। जिसके चलते ग्रामीणों ने गुढ़ा गौड़जी पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है इस दौरान आरोपियों ने 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Conclusion:
8 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के शीथल गांव में बीपीएल गरीब लोगों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी लेकिन मारपीट करने वाले आरोपी अब फिर से महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की वजह आरोपियों को शरण दे रही है जिसके चलते पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो ग्रामीण करेंगे उग्र आंदोलन।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया पुलिस नहीं करते हैं कार्रवाई

मारपीट करने वाले आरोपी पैसे वाले हैं पुलिस वालों को पैसे देखकर और मारपीट करने की बात कह रहे हैं वही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि हमसे मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो हमारे को न्याय चाहिए।

उदयपुरवाटी से ईटीवी भारत के लिए विकास कनवा की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.