ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 1 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित - झुंझुनू में निशुल्क चिकित्सा शिविर

झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन किया गया. जिसमें 1 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए. एसडीएम गर्ग ने शिविर का अवलोकन करके मरिजों से जानना चाहा कि उन्हें इस शिविर से कोई फायदा हो रहा है या नहीं.

Free medical camp organized in Jhunjhunu, झुंझुनू में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, झुंझुनू में निशुल्क चिकित्सा शिविर, Free medical camp in Jhunjhunu
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 2:44 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे में स्थित डोकानिया टाऊन हॉल में महीने के तीसरे दिन भगवती देवी डोकानिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 29वां चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ एसडीएम द्वारका प्रसाद गर्ग ने फीता काटकर और माता शांकम्भरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया. एसडीएम गर्ग ने शिविर का अवलोकन करके मरीजों से जानकारी जुटाई की. उन्हें इस नि:शुल्क शिविर से किसी भी प्रकार का फायदा तो हो रहा है या नहीं.

उदयपुरवाटी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

एसडीएम ने बताया कि इस जन्म में मानव की सेवा ही सबसे बड़ी और सर्वोपरी सेवा है. जितना भी संभव हो सके उतनी मानव की सेवा करनी चाहिए. क्योंकि इस जन्म में बुजुर्गों की सेवा उनकी स्वंय की संतान नहीं करती हैं. इस तरह के नि:शुल्क कैंप में भी बुजुर्ग अकेले ही अपना इलाज कराने आते हैं. ऐसे कैम्पों के माध्यम से अधिक लोगों को अपना इलाज करवाना चाहिए.

पढ़ेंः झुंझुनू में मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग

आयोजक श्याम डोकानिया ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग के 276, हड्डी रोग के 95, चर्म रोग के 210, नाक-कान-गला रोग के 80, दंत रोग के 107, स्त्री रोग के 36, फिजीशियन के 135, शुगर की जांच 21, बीपी की जांच 28, इसीजी की जांच 12 मरिजों की करके नि:शुल्क परामर्श दिया गया. शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 7 मरिजों का चयन हुआ. वहीं कम सुनने वाले 6 मरिजों को कान की मशीन वितरित की गई. इस दौरान सुरेश मोदी, वासुदेव डोकानिया, सीओंसी जिला संयोजक नितेश सैनी, महेश शाह, उस्मान मणियार, रामसिंह शेखावत, हणुताराम, दीपक सैनी, किग्स गु्रप, राजस्थान नृसिंग कॉलेज के विद्यार्थी, श्याम सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया.

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे में स्थित डोकानिया टाऊन हॉल में महीने के तीसरे दिन भगवती देवी डोकानिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 29वां चिकित्सा शिविर लगाया गया. शिविर का शुभारंभ एसडीएम द्वारका प्रसाद गर्ग ने फीता काटकर और माता शांकम्भरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया. एसडीएम गर्ग ने शिविर का अवलोकन करके मरीजों से जानकारी जुटाई की. उन्हें इस नि:शुल्क शिविर से किसी भी प्रकार का फायदा तो हो रहा है या नहीं.

उदयपुरवाटी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

एसडीएम ने बताया कि इस जन्म में मानव की सेवा ही सबसे बड़ी और सर्वोपरी सेवा है. जितना भी संभव हो सके उतनी मानव की सेवा करनी चाहिए. क्योंकि इस जन्म में बुजुर्गों की सेवा उनकी स्वंय की संतान नहीं करती हैं. इस तरह के नि:शुल्क कैंप में भी बुजुर्ग अकेले ही अपना इलाज कराने आते हैं. ऐसे कैम्पों के माध्यम से अधिक लोगों को अपना इलाज करवाना चाहिए.

पढ़ेंः झुंझुनू में मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग

आयोजक श्याम डोकानिया ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग के 276, हड्डी रोग के 95, चर्म रोग के 210, नाक-कान-गला रोग के 80, दंत रोग के 107, स्त्री रोग के 36, फिजीशियन के 135, शुगर की जांच 21, बीपी की जांच 28, इसीजी की जांच 12 मरिजों की करके नि:शुल्क परामर्श दिया गया. शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 7 मरिजों का चयन हुआ. वहीं कम सुनने वाले 6 मरिजों को कान की मशीन वितरित की गई. इस दौरान सुरेश मोदी, वासुदेव डोकानिया, सीओंसी जिला संयोजक नितेश सैनी, महेश शाह, उस्मान मणियार, रामसिंह शेखावत, हणुताराम, दीपक सैनी, किग्स गु्रप, राजस्थान नृसिंग कॉलेज के विद्यार्थी, श्याम सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू

इस जन्म में मानव की सेवा ही सबसे बड़ी व सर्वोपरी है:- द्वारका प्रसाद

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 1हजार रोगी हुए लाभान्वित
Body:
एंकर..

उदयपुरवाटी।कस्बे में स्थित डोकानिया टाऊन हॉल में महीने के तीसरे दिन को भगवती देवी डोकानिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 29वां चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम द्वारका प्रसाद गर्ग ने फीता काटकर व माता शांकम्भरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। एसडीएम गर्ग ने शिविर का अवलोकन करके मरिजों से जानकारी जुटाई की उनके इस नि:शुल्क शिविर से किसी भी प्रकार का फायदा तो हो रहा है ना। एसडीएम ने बताया कि इस जन्म में मानव की सेवा ही सबसे बड़ी व सर्वोपरी सेवा है। जितना भी संभव हो सके उतनी मानव की सेवा करनी चाहीए। क्योंकि इस जन्म में बुजृर्गो की सेवा उनकी स्वंय की संतान नही करती है। इस तरह के नि:शुल्क कैंप में भी बुजृर्ग अकेले ही अपना ईलाज कराने आते है। ऐसे कैम्पों के माध्यम से अधिक लोगों को अपना ईलाज करवाना चाहीए। आयोजक श्याम डोकानिया ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग के 276, हड्डी रोग के 95, चर्म रोग के 210, नाक-कान-गला रोग के 80, दंत रोग के 107, स्त्री रोग के 36, फिजीशियन के 135, शुगर की जांच 21, बीपी की जांच 28, र्ईसीजी की जांच 12 मरिजों की करके नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 7 मरिजों का चयन हुआ। वही कम सुनने वाले 6 मरिजों को कान की मशीन वितरित की गई। इस दौरान सुरेश मोदी, वासुदेव डोकानिया, सीओंसी जिला संयोजक नितेश सैनी, महेश शाह, उस्मान मणियार, रामसिंह शेखावत, हणुताराम, दीपक सैनी, किग्स गु्रप, राजस्थान नृसिंग कॉलेज के विद्यार्थी, श्याम सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।

Conclusion:1बाईट.. उपखंड अधिकारी द्वारिका प्रसाद गर्ग


ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.