चिड़ावा (झुंझुनूं). जागरूकता सेवा समिति चिड़ावा एवं उपखंड प्रशासन के सहयोग से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ. डालमिया खेलकूद मैदान से चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा, पार्षद योगेंद्र कटेवा, समिति संयोजक संदीप राव, समिति के अध्यक्ष प्रदीप नेहरा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया.
दौड़ कबूतरखाना, विवेकानंद चौक, कल्याणप्रभू मंदिर, झुंझुनूं चुंगी नाका, नए बस स्टेंड होते हुए डालमिया खेलकूद मैदान पहुंची. इस मिनी मैराथन के जरिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. चिड़ावा पंचायत समिति के विकास अधिकारी दारासिंह, सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह, चिड़ावा बीसीएमओ डॉ. संतकुमार जांगिड़, चिड़ावा सीएचसी प्रभारी डॉ. जितेंद्र यादव, पार्षद मनोज महमिया समेत उपखंड के अधिकारी एवं कर्मचारी इस दौड़ में शामिल हुए.
पढ़ें:सर्दी का सितम : कोहरे की आगोश में शेखावाटी, पारा @5.9 डिग्री
कोहरे एवं ठंड के बावजूद चिड़ावा वासियों का उत्साह देखने लायक था .बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाएं एवं पुरुष इस मैराथन में शामिल हुए. इस आयोजन को सफल बनाने में गौरक्षा दल चिड़ावा, जन कल्याण सेवा संस्थान, मोर्निंग योगा क्लब समेत विभिन्न समाजिक संगठनों का भी सहयोग रहा.