झुंझुनू. आखिर झुंझुनू में जिस बात का डर था, वही हो गया है. यहां पर भी स्थानीय व्यक्ति में संक्रमण का पहला मामला सामने आ गया है. इससे पहले झुंझुनू में कुल 23 केस पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी या तो विदेश ट्रेवल की हिस्ट्री थी या फिर वे तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोग थे, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर आए थे. अब इसी तरह से 3 दिन पहले गुढ़ा में पॉजिटिव पाए गए एक जमाती के परिवार की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव मिलने की संख्या भी 24 हो गई है.
जानकारी के अनुसार उक्त महिला का जेठ तबलीगी जमात निजामुद्दीन मरकज में गत दिनों शामिल होकर आया था. हालांकि उसे जानकारी मिलने के बाद आइसोलेशन में ले लिया गया था, लेकिन इससे पहले ही उसके परिवार की महिला संक्रमित हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट अब आई है.
ऐसे में अब यह भी आशंका है कि उक्त महिला बाजार में या कहीं अन्य लोगों से भी मिली होगी और हो सकता है उसकी वजह से अन्य लोग भी संक्रमित हुए हो. उक्त महिला के क्षेत्र गुढ़ा में हालांकि 3 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन उससे पहले लॉक डाउन में लोग आवश्यक कार्यों के लिए घरों से बाहर निकल रहे थे.
पढ़ें- पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह
खाद्य आपूर्ति के संबंध में भी जारी किए नए दिशा निर्देश
कोविड 19 की रोकथाम के संबंध में जिले में प्रभावी लॉक डाउन अवधि के दौरान खाद्य सामग्री की आपूर्ति के संबंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सभी फर्मों, व्यवसायियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि किराना, आवश्यक वस्तुए, दवाईयां की दुकान, उचित मूल्य दुकान, डेयरी बूथ, सब्जी व फलों की दुकान, पेट्रोल पम्प, आटा चक्की के मालिक एक समय पर अपनी दुकान या संस्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होने दें. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों की दूरी के लिए एक मीटर पर मार्किंग की जाए.