ETV Bharat / state

Fire broke out in Tent house in Khetri : अज्ञात कारणों से लगी टेंट हाउस में आग, लाखों का सामान जल कर हुआ राख - टेंट हाउस में आग

खेतड़ी के तातीजा में एक टेंट की दुकान में अचानक आग (Fire broke out in Tent house in Khetri) लग गई. इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग पर करीब 2 घंटे में काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.

fire broke out in tent house shop, sikar news
अज्ञात कारणों से लगी टेंट हाऊस दुकान में आग
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:12 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). तातीजा गांव के बस स्टैंड के पास स्थित टेंट की एक दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लगने से दुकान में रखा हुआ लाखों रूपए का सामान जल कर राख हो गया. नगरपालिका दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था.

दुकान मालिक देशराज ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह दुकान खोल कर घर चाय पीने के लिए चला गया. आधे घंटे बाद देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है. मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान में रखे टेंट के सामान में आग (Fire incident in Khetri) लग रही थी. आस-पड़ोस लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों की टीम (Khetri Fire Station) ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें: Violent in Dholpur: साउंड की तेज ध्वनि का विरोध करने पर दो पक्षों में संघर्ष...4 की हालत गंभीर

देशराज ने बताया कि टेंट हाउस के पास ही जनरल स्टोर की दुकान भी है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों दुकानों के बीच की दीवारों में दरारे आ गईं. गनीमत रही कि समय रहते जनरल स्टोर में रखे सामान को बाहर निकाल लिया गया.

पढ़ें: Loot in Sangod: दुकान से 1 लाख रुपए लेकर फरार हुआ बदमाश

समाज सेवी सुभाष गुर्जर ने बताया कि देशराज ने ग्रामीणों से उधार लेकर कुछ दिनों पहले ही टेंट का सामान लिया था. देशराज ने बताया की ब्याज पर रुपए लेकर टेंट के लिए नया सामान लेकर आया था. पहले तो कोरोना ने मार दिया. इस दौरान ब्याज चुकाना मुश्किल हो रहा था. अब रही सही कसर इस आग ने पूरी कर दी.

पढ़ें: Husband attacked wife in Jaipur: पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला...हालत चिंताजनक

देशराज ने बताया कि आग में करीब 10-12 लाख रुपए का सामान जल गया. देशराज ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. सुभाष गुर्जर, सतवीर देधड़, मनीराम, नरेश, मुकेश, हवासिंह, ख्यालीराम, पूरणमल, महेश, थावरमल, पवन शर्मा, राजेंद्र मेघवाल, सुरेश मेघवाल, हंशराज, अजय शर्मा, लीलाधर, कृष्ण वाल्मीकि, रमेश खटाणा सहित कई ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की.

खेतड़ी (झुंझुनू). तातीजा गांव के बस स्टैंड के पास स्थित टेंट की एक दुकान में रविवार सुबह अचानक आग लगने से दुकान में रखा हुआ लाखों रूपए का सामान जल कर राख हो गया. नगरपालिका दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था.

दुकान मालिक देशराज ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह दुकान खोल कर घर चाय पीने के लिए चला गया. आधे घंटे बाद देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है. मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान में रखे टेंट के सामान में आग (Fire incident in Khetri) लग रही थी. आस-पड़ोस लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों की टीम (Khetri Fire Station) ने ग्रामीणों के सहयोग से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें: Violent in Dholpur: साउंड की तेज ध्वनि का विरोध करने पर दो पक्षों में संघर्ष...4 की हालत गंभीर

देशराज ने बताया कि टेंट हाउस के पास ही जनरल स्टोर की दुकान भी है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दोनों दुकानों के बीच की दीवारों में दरारे आ गईं. गनीमत रही कि समय रहते जनरल स्टोर में रखे सामान को बाहर निकाल लिया गया.

पढ़ें: Loot in Sangod: दुकान से 1 लाख रुपए लेकर फरार हुआ बदमाश

समाज सेवी सुभाष गुर्जर ने बताया कि देशराज ने ग्रामीणों से उधार लेकर कुछ दिनों पहले ही टेंट का सामान लिया था. देशराज ने बताया की ब्याज पर रुपए लेकर टेंट के लिए नया सामान लेकर आया था. पहले तो कोरोना ने मार दिया. इस दौरान ब्याज चुकाना मुश्किल हो रहा था. अब रही सही कसर इस आग ने पूरी कर दी.

पढ़ें: Husband attacked wife in Jaipur: पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला...हालत चिंताजनक

देशराज ने बताया कि आग में करीब 10-12 लाख रुपए का सामान जल गया. देशराज ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. सुभाष गुर्जर, सतवीर देधड़, मनीराम, नरेश, मुकेश, हवासिंह, ख्यालीराम, पूरणमल, महेश, थावरमल, पवन शर्मा, राजेंद्र मेघवाल, सुरेश मेघवाल, हंशराज, अजय शर्मा, लीलाधर, कृष्ण वाल्मीकि, रमेश खटाणा सहित कई ग्रामीणों ने आग बुझाने में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.