ETV Bharat / state

झुंझुनू में महिलाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने का प्रयास, वितरित किए गए फिंगर स्कैनर डिवाइस - महिलाओं के दिए गए फिंगर स्कैनर डिवाइस

झुंझुनू के जिला परिषद सभागार में राजीविका के तहत महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिंगर स्कैनर डिवाइस का वितरण किया गया. ये एक तरह से मिनी एटीएम का कार्य करेगी. इस नवाचार से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी अतिरिक्त आय होगी.

फिंगर स्कैनर डिवाइस, Finger scanner device
महिलाओं को वितरित किए गए फिंगर स्कैनर डिवाइस
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 7:51 PM IST

झुंझुनू. जिला परिषद सभागार में बुधवार को राजीविका के तहत महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिंगर स्कैनर डिवाइस का वितरण किया गया. विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को फिंगर स्कैनर डिवाइस का वितरण जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण की ओर से किया गया.

पढ़ेंः नई भर्ती और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जेसीटीएसएल के कर्मचारी

राजीविका के जिला प्रबंधक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस डिवाइस से 10 हजार रूपए तक की राशि ये महिलाएं खाताधारक को फिंगर प्रिंट से निकलवाकर दे सकती हैं. ये एक तरह से मिनी एटीएम का कार्य करेगी. इस नवाचार से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी अतिरिक्त आय होगी.

जिला परिषद सीईओ ने अपने संबोधन में महिलाओं से इस नवाचार में मेहनत के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में एटीएम और बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार कम होने से आने वाली परेशानी इससे दूर होगी.

पढ़ेंः आरोपी महिला RAS पिंकी मीणा को शादी करने के लिए मिली अंतरिम जमानत

खासतौर से वृद्धावस्था और विकलांग पेंशनर्स के लाभार्थियों के लिए ये डिवाइस वरदान साबित होगी. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं इन्हें घर जाकर भी उनके खाते से राशि निकालकर दे सकती हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने महिलाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया.

फिंगर स्कैनर डिवाइस एटीएम के तरह करेंगी कार्य

राजीविका के जिला प्रबंधक विप्लव न्यौला ने बताया कि ये डिवाइस मिनी एटीएम की तरह कार्य करेगी, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फिंगर प्रिंट के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को उनके खाते का पैसा निकालकर दे सकेंगी. इसके लिए इन महिलाओं को 30 हजार रुपए की क्रेडिट लिमिट प्रदान की गई है. एक दिन में एक खाताधारक अधिकतम 10 हजार रुपए निकाल सकता है.

झुंझुनू. जिला परिषद सभागार में बुधवार को राजीविका के तहत महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिंगर स्कैनर डिवाइस का वितरण किया गया. विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को फिंगर स्कैनर डिवाइस का वितरण जिला परिषद सीईओ जयप्रकाश नारायण की ओर से किया गया.

पढ़ेंः नई भर्ती और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जेसीटीएसएल के कर्मचारी

राजीविका के जिला प्रबंधक विप्लव न्यौला ने बताया कि इस डिवाइस से 10 हजार रूपए तक की राशि ये महिलाएं खाताधारक को फिंगर प्रिंट से निकलवाकर दे सकती हैं. ये एक तरह से मिनी एटीएम का कार्य करेगी. इस नवाचार से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को भी अतिरिक्त आय होगी.

जिला परिषद सीईओ ने अपने संबोधन में महिलाओं से इस नवाचार में मेहनत के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में एटीएम और बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार कम होने से आने वाली परेशानी इससे दूर होगी.

पढ़ेंः आरोपी महिला RAS पिंकी मीणा को शादी करने के लिए मिली अंतरिम जमानत

खासतौर से वृद्धावस्था और विकलांग पेंशनर्स के लाभार्थियों के लिए ये डिवाइस वरदान साबित होगी. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं इन्हें घर जाकर भी उनके खाते से राशि निकालकर दे सकती हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने महिलाओं को इस कार्य के लिए प्रेरित किया.

फिंगर स्कैनर डिवाइस एटीएम के तरह करेंगी कार्य

राजीविका के जिला प्रबंधक विप्लव न्यौला ने बताया कि ये डिवाइस मिनी एटीएम की तरह कार्य करेगी, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फिंगर प्रिंट के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों को उनके खाते का पैसा निकालकर दे सकेंगी. इसके लिए इन महिलाओं को 30 हजार रुपए की क्रेडिट लिमिट प्रदान की गई है. एक दिन में एक खाताधारक अधिकतम 10 हजार रुपए निकाल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.