ETV Bharat / state

उदयपुरवाटी के चंवरा चौफुल्या में रविवार को होगी किसानों की बैठक - Farmers meeting

झुंझुनू के उदयपुरवाटी इलाके के गांव चंवरा चौफूल्या में रविवार को किसान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसानों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.

farmers meeting in udaipurwati, udaipurwati news, jhunjhnu news,
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 4:06 AM IST

उदयपुरवाटी(झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफूल्या में रविवार को किसान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पिछले 15 दिन से व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल बांटे गए.

रविवार को होगी किसानों की बैठक

इस दौरान शनिवार की देर शाम को बागोली गांव में पीले चावल बाटने का कार्यक्रम समापन किया गया है. वहीं रविवार को सुबह 11 बजे चंवरा चौफुल्या में किसान सभा का आयोजन होगा जिसमें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के विधानसभाओं से भी किसान चंवरा चौफुल्या पहुंचेंगे जहां व्यापार किसान मजदूर संघ समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सिटी लाइन से जोड़ने व नहर का पानी उदयपुरवाटी सप्लाई करने व नेवरी चौफुल्या मे टुटी सडकों को सही करवाने और किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करने हेतु बेसहारा पशुओं को की व्यवस्था करने सहित अहम मुद्दों पर चर्चाएं होगी.

मुख्य बाजार रहेगा बंद

उदयपुरवाटी व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नाथूराम सैनी ने बताया कि किसानों की अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें चंवरा चौफुल्या के मुख्य बाजार भी बंद रहेंगे. इस दौरान बाजार के व्यापारी भी किसान व्यापार संघ की बैठक में शामिल होंगे. किसान इस दौरान की गई चर्चाओं का लेटर बनाकर मुख्यमंत्री को समस्याओं को अवगत करवाते हुए समस्याओं को दूर करवाने की मांग करेंगे.

काफी संख्या में होंगे किसान एकजुट

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास की विधानसभा क्षेत्रों से भी किसान सभा में आसपास के किसान सभा में समस्याओं को लेकर उदयपुरवाटी के चंवरा चौफुल्या में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान किसान अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे.

घर-घर जाकर बांटे पीले चावल

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफुल्या में आयोजित होने वाली बैठक को लेकर किसान सभा के संघर्ष समिति अध्यक्ष नथुराम सैनी पिछले 15 दिन से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को किसान सभा संघर्ष समिति की होने वाली बैठक में आने के लिए पीले चावल वितरित किए. इस दौरान शनिवार देर शाम को बागोली गांव में ढाणी जगत लोगों को पीले चावल दिए गए जिसके बाद कार्यक्रम में आने के लिए किसानों को होने वाली अहम समस्याओं पर चर्चा होगी.

उदयपुरवाटी(झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफूल्या में रविवार को किसान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पिछले 15 दिन से व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल बांटे गए.

रविवार को होगी किसानों की बैठक

इस दौरान शनिवार की देर शाम को बागोली गांव में पीले चावल बाटने का कार्यक्रम समापन किया गया है. वहीं रविवार को सुबह 11 बजे चंवरा चौफुल्या में किसान सभा का आयोजन होगा जिसमें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के विधानसभाओं से भी किसान चंवरा चौफुल्या पहुंचेंगे जहां व्यापार किसान मजदूर संघ समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सिटी लाइन से जोड़ने व नहर का पानी उदयपुरवाटी सप्लाई करने व नेवरी चौफुल्या मे टुटी सडकों को सही करवाने और किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करने हेतु बेसहारा पशुओं को की व्यवस्था करने सहित अहम मुद्दों पर चर्चाएं होगी.

मुख्य बाजार रहेगा बंद

उदयपुरवाटी व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नाथूराम सैनी ने बताया कि किसानों की अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें चंवरा चौफुल्या के मुख्य बाजार भी बंद रहेंगे. इस दौरान बाजार के व्यापारी भी किसान व्यापार संघ की बैठक में शामिल होंगे. किसान इस दौरान की गई चर्चाओं का लेटर बनाकर मुख्यमंत्री को समस्याओं को अवगत करवाते हुए समस्याओं को दूर करवाने की मांग करेंगे.

काफी संख्या में होंगे किसान एकजुट

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास की विधानसभा क्षेत्रों से भी किसान सभा में आसपास के किसान सभा में समस्याओं को लेकर उदयपुरवाटी के चंवरा चौफुल्या में होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान किसान अपनी समस्याओं पर चर्चा करेंगे.

घर-घर जाकर बांटे पीले चावल

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफुल्या में आयोजित होने वाली बैठक को लेकर किसान सभा के संघर्ष समिति अध्यक्ष नथुराम सैनी पिछले 15 दिन से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को किसान सभा संघर्ष समिति की होने वाली बैठक में आने के लिए पीले चावल वितरित किए. इस दौरान शनिवार देर शाम को बागोली गांव में ढाणी जगत लोगों को पीले चावल दिए गए जिसके बाद कार्यक्रम में आने के लिए किसानों को होने वाली अहम समस्याओं पर चर्चा होगी.

Intro:उदयपुरवाटी झुंझुनू


उदयपुरवाटी के चंवरा चौफुल्या में कल होगी किसानों की बैठक।

किसानों की बैठक में यह होंगे मुद्दे गाँव को सीटी
लाइन से जोड़ना, टूटी हुई सड़कों को सही करवाना, किसानों का संपूर्ण ऋण माफ, आवारा पशुओं की व्यवस्था, सहित अनेक मुद्दों पर होगी चर्चा



Body:एंकर...

उदयपुरवाटी।विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफूल्या में किसान सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पिछले 15 दिन से व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी गांव-गांव जाकर लोगों को पीले चावल बांट रहे हैं। वहीं रविवार को होने वाली किसान सभा में आने के लिए लोगों को गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर किसानों के घर पर किसानों को पीले चावल बांटे जा रहे हैं। इस दौरान आज शनिवार की देर शाम को बागोली गांव में पीले चावल बाटने का कार्यक्रम समापन किया गया है।वही कल रविवार को सुबह 11:00 बजे चंवरा चौफुल्या में किसान सभा का आयोजन होगा जिसमें उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास के विधानसभाओं से भी किसान चंवरा चौफुल्या पहुंचेंगे जहां व्यापार किसान मजदूर संघ समिति के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सिटी लाइन से जोड़ने व नहर का पानी उदयपुरवाटी सप्लाई करने व नेवरी चौफुल्या मे टुटी सडकों को सही करवाने व सहित किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करने हेतु बेसहारा पशुओं को की व्यवस्था करने सहित अहम मुद्दों पर चर्चाएं होंगी।

Conclusion:*कल रहेगा चंवरा चौफुल्या का मुख्य बाजार बंद*

उदयपुरवाटी व्यापार किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नाथूराम सैनी ने बताया कि किसानों की अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें चंवरा चौफुल्या के मुख्य बाजार भी बंद रहेंगे।इस दौरान बाजार के व्यापारी भी किसान व्यापार संघ की बैठक में शामिल होंगे।इस दौरान किसान अपनी समस्याओं इन मुद्दों पर होगी चर्चा सिटी लाइन से जोड़ने नहर का पानी पूरी उदयपुरवाटी में सप्लाई करने नेवरी चंवरा चौफुला गांव में टूटी सड़कों को सही करने व किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने व बेसहारा पशुओं की व्यवस्था करने सहित अनेक किसानों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी
किसान इस दौरान की गई चर्चाओं का लेटर बनाकर मुख्यमंत्री को समस्याओं को अवगत करवाते हुए समस्याओं को दूर करवाने की मांग करेंगे।


*काफी संख्या में होंगे किसान एकजुट*

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित आसपास की विधानसभा क्षेत्रों से भी किसान सभा में आसपास के किसान सभा में समस्याओं को लेकर उदयपुरवाटी के चंवरा चौफुल्या में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। इस दौरान किसान अपनी समस्या सहित पर चर्चा करते हुए किसानों की संपूर्ण कर्जमाफी सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें काफी संख्या में किसान एकजुट होंगे वहीं सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी करेंगे।


*15 दिन से किसानों ने घर घर जाकर किसानों को बांटे पीले चावल*

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफुल्या मैं आयोजित होने वाली बैठक को लेकर किसान सभा के संघर्ष समिति अध्यक्ष नथुराम सैनी पिछले 15 दिन से गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर लोगों को किसान सभा संघर्ष समिति की होने वाली बैठक में आने के लिए पीले चावल वितरित किए गए इस दौरान आज देर शाम को बागोली गांव में ढाणी जगत लोगो को पीले चावल दिए गए जिसके बाद कार्यक्रम में आने के लिए किसानों को होने वाली अहम समस्याओं पर चर्चा होगी। इस दौरान बागोली गांव के पीले चावल देने की कार्यक्रम का समापन किया गया

1 बाईट... सेडूराम सैनी
2बाईट...मालाराम सैनी
3बाईट... अशोक सैनी श्रीमाधोपुर

ईटीवी भारत के लिए उदयपुरवाटी से विकास कनवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.