ETV Bharat / state

कोरोना से जंग में कोई ना रहे भूखा, किसानों ने 30 क्विंटल गेहूं प्रशासन को सौंपे

झुंझुनू में खेतड़ी के श्यामपुरा भिटेरा गांव के किसानों ने अपनी मेहनत से उगाई फसल को प्रशासन को सौंप दिया है, ताकि जरूरतमंद को खाना मिल सके. किसानों ने 30 क्विंटल गेहूं प्रशासन के सुपुर्द किए हैं.

author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:09 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:00 PM IST

झुंझुनू खेतड़ी न्यूज, jhunjhunu news
रेंजर विजय फगेङिया को सौंपा 30 क्विंटल गेहूं

खेतड़ी (झुंझुनू). कोरोना से जंग में अब किसानों भी आगे आए हैं, जिन्होंनेअपने खून पसीने की कमाई संकट के समय देश को समर्पित कर मिसाल पेश की है. जिले के खेतड़ी के श्यामपुरा भिटेरा गांव के किसानों ने अपनी फसल को सरकार के सुपुर्द कर दिया है.

श्यामपुरा भिटेरा के किसानों को जब यह मालूम पड़ा कि रेंजर विजय फगेड़िया पिछले 15 दिन से राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं, तो किसानों ने खेतड़ी वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया को 30 क्विंटल गेहूं भेंट किया है.

ये पढ़ें: मॉडिफाई लॉकडाउन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

किसानों का इस बारे में कहना है कि देश पर महामारी का संकट आ गया है. ऐसे में खेतड़ी के किसानों ने 30 क्विंटल गेहूं प्रशासन को दिए हैं. जरूरत पड़ने पर और भी गेहूं प्रशासन को दे दिए जाएंगे.

पढ़ें: गायक भानु प्रताप सिंह ने किया कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया, गाया ये गाना...

रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि खेतड़ी के श्यामपुरा भिटेरा के किसानों की यह एक सराहनीय पहल है, जिसमें उन्होंने 30 क्विंटल अनाज प्रशासन को दिया है. इस अनाज को हम पिसवा कर पैकेट बनाएंगे. साथ ही इसमें अन्य राशन सामग्री मिलाकर गरीब जनता तक पहुंचाएंगे. इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव खेतड़ी नगर पालिका उदय सिंह मौजूद रहे.

खेतड़ी (झुंझुनू). कोरोना से जंग में अब किसानों भी आगे आए हैं, जिन्होंनेअपने खून पसीने की कमाई संकट के समय देश को समर्पित कर मिसाल पेश की है. जिले के खेतड़ी के श्यामपुरा भिटेरा गांव के किसानों ने अपनी फसल को सरकार के सुपुर्द कर दिया है.

श्यामपुरा भिटेरा के किसानों को जब यह मालूम पड़ा कि रेंजर विजय फगेड़िया पिछले 15 दिन से राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं, तो किसानों ने खेतड़ी वन विभाग के रेंजर विजय कुमार फगेड़िया को 30 क्विंटल गेहूं भेंट किया है.

ये पढ़ें: मॉडिफाई लॉकडाउन को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

किसानों का इस बारे में कहना है कि देश पर महामारी का संकट आ गया है. ऐसे में खेतड़ी के किसानों ने 30 क्विंटल गेहूं प्रशासन को दिए हैं. जरूरत पड़ने पर और भी गेहूं प्रशासन को दे दिए जाएंगे.

पढ़ें: गायक भानु प्रताप सिंह ने किया कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया, गाया ये गाना...

रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि खेतड़ी के श्यामपुरा भिटेरा के किसानों की यह एक सराहनीय पहल है, जिसमें उन्होंने 30 क्विंटल अनाज प्रशासन को दिया है. इस अनाज को हम पिसवा कर पैकेट बनाएंगे. साथ ही इसमें अन्य राशन सामग्री मिलाकर गरीब जनता तक पहुंचाएंगे. इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव खेतड़ी नगर पालिका उदय सिंह मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.