झुंझुनूं. जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के भोड़की गांव की रोही में 11 हजार केवी लाइन टूट कर गिरने से करंट से किसान रामेश्वर लाल पुत्र दयालाराम मेघवाल की मौके पर मौत हो गई थी. सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को देखते हुए मृतक किसान के शव को गुढागौड़जी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी घर में रखवा दिया गया था.
मृतक किसान के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. इस दौरान मृतक किसान रामेश्वर लाल मेघवाल के परिजन गुढागौड़जी सीएससी में धरने पर बैठ गए हैं. परिजनों ने चार मांग की है मृतक के परिवार को 2500000 का मुआवजा दिया जाए. मृतक के परिवार के व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग की है साथ ही मृतक किसान का संपूर्ण कर्ज माफ करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 13 साल में पहली बार भारत-पाक की कड़वाहट के चलते थार एक्सप्रेस रद्द
विधुत विभाग के लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं विद्युत विभाग द्वारा दव्यशता पूर्वक आमजन के वीसीआर भरे जा रहे हैं शिकायतों का निस्तारण के लिए खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है उसकी जांच कर एसीबी में कार्रवाई करने की मांग की गई है. ग्रामीण और परिजनों ने अब तक किसान का शव लेने से इनकार कर दिया है.
परिजनों से बात करने के लिए पहुंचे तहसीलदार:
गुढागौड़जी सीएससी में मृतक किसान के परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे हैं, अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उदयपुरवाटी तहसीलदार हनुमान सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंचे और वार्ता की लेकिन वार्ता असफल रही.
परिजन और ग्रामीणों क्या है मांगे:
- मृतक किसान के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए.
- मृतक के परिवार को 2500000 का मुआवजा दिया जाए.
- पीड़ित किसान का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए.
- विद्युत विभाग की लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी को निलंबित किया जाए.
- लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए.
इसके साथ ही विधुत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आमजन के विशाल भरे जा रहे हैं शिकायतों के निस्तारण के लिए खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है उसकी जांच एसीबी से करवाने की भी मांग की है.