सिंघाना (झुंझुनू). विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए आबकारी विभाग व पुलिस की ओर से चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के पचेरी कलां चेकपोस्ट पर भी आबकारी विभाग ने शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है.
आबकारी विभाग व पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से पचेरी कलां में चेक पोस्ट बनाई गई है. सोमवार देर रात नारनौल की तरफ से आए एक ट्रक को आबकारी निरीक्षक मोहन सिंह निर्वाण ने रुकवाया. उन्होंने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें बीयर की 1400 पेटियां मिलीं. पूछताछ में चालक ने बताया कि वह ये शराब चोपानकी अलवर से लेकर आया है और इसे नागौर सप्लाई करनी है. आबकारी दल ने चालक से हरियाणा होकर आने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
हरियाणा होकर आने पर पुलिस ने माना संदिग्ध : आबकारी निरीक्षक का कहना है कि अलवर से यह ट्रक कोटपूतली रूट से नागौर जाना चाहिए था. यह हरियाणा होकर झुंझुनू आने पर इसे संदिग्ध माना गया, जिस पर शराब के ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. बाद में पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी महाराष्ट्र से गुरुग्राम जा रहे शराब से भरे कंटेनर को रूट बदलने पर आबकारी टीम ने चेकपोस्ट पर पकड़ा था.