झुंझुनू. जिले के खेतड़ी स्थित राजोता की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेहरू युवा ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से जल संग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पंचायत समिति की प्रधान मनीषा गुर्जर, प्रधानाचार्य कल्पना कुमारी, प्यारेलाल सिगड़ा समेत अन्यजन मौजूद रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनीषा गुर्जर ने कहा कि हमारा भविष्य जल पर निर्भर है. ऐसे में जल संरक्षण हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. ताकि हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो.
वहीं, कार्यक्रम के आयोजक प्यारेलाल सिगड़ा ने ग्रामीण विकास संस्थान की ओर से वर्षा जल संग्रहण को लेकर किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यावरण की रक्षा करके ही पानी की बचत की जा सकेगी. ऐसे में हर शख्स को अपने कर्तव्य व दायित्व को समझना चाहिए. साथ ही जल संरक्षण की दिशा में उनकी भूमिका स्वयं से तय करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें - अगर अब जल संरक्षण पर नहीं दिया ध्यान तो फिर बूंद-बूंद को तरसेगा इंसान: डॉ. राजेंद्र सिंह
इस दौरान जल संरक्षण विषय पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान चंदा कुमारी तो दूसरा स्थान ललिता कुमारी को हासिल हुआ. वहीं, तीसरे स्थान पर पलक रही. इसके इतर पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर पारुल, दूसरे स्थान पर कृष्णा कुमारी और तीसरे स्थान सोनू कुमारी ने रही.
इसे भी पढ़ें - जल संरक्षण के संदेश के साथ ओडिशा के 8 बाइकर्स पहुंचे जैसलमेर, कही ये अहम बात