ETV Bharat / state

Corona की जंग में झुंझुनू की किलाबंदी, बिना जांच के नहीं हो सकेगी Entry - All border seal

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर झुंझुनू प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. ऐसे में समस्त बॉर्डर पर पुलिस बल को बढ़ाते हुए जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोका जाएगा. साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जिले के प्रत्येक बॉर्डर पर मेडिकल टीम द्वारा चेकिंग करवाई जाएगी.

कोरोना को लेकर प्रशासन सतर्क, Administration cautious about Corona
झुंझुनू में बिना जांच के नहीं हो सकेगी एंट्री
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 7:00 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना के 23 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और ऐसे में जिला प्रशासन सख्ती के साथ-साथ अन्य कई प्रयास भी कर रहा है. जिससे संक्रमण रोका जा सके. लॉकडाउन के दौरान झुंझुनू जिले के समस्त बॉर्डर पर पुलिस की नफरी बढ़ाते हुए जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोका जाएगा.

साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जिले के प्रत्येक बॉर्डर पर मेडिकल टीम द्वारा चेकिंग करवाई जाएगी. उसी दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पाया जाएगा, तो उस व्यक्ति को वहीं से क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.

Corona की जंग में झुंझुनू की किलाबंदी, बिना जांच के नहीं हो सकेगी Entry

पढ़ेंः करौली: हिंडौन सिटी में Lockdown पर भारी लोगों की जरूरतें, बैंक में लगी भीड़

सख्ती के दिए गए निर्देश

जिले में बाहर से आने और जाने वाले सभी व्यक्ति घरों से बाहर ना निकले, यदि बाहर से आया हुआ कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इस प्रकार के मूवमेंट पर लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें. साथ ही जिले के सभी बोर्डर पर मेडीकल टीम द्वारा चैकिंग करवाई जाएगी.

अब सर्वे में भी गड़बड़ी करने वालों की ली जाएगी पूरी खबर

कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिले में वापस नए सिरे से शुरू हुए मेडिकल सर्वे की प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो. इसके लिए संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त टीमों में एक-एक व्यक्ति ऐसा नियुक्त करना होगा.

निर्देशानुसार ऐसा व्यक्ति जो सर्वे के दौरान लोगों से प्रश्न पूछ सकें और उनकी मेडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी ले सकें. सर्वे टीम जब किसी के घर जाए, तो उस परिवार के वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से फेस टू फेस मिले और उसके स्वास्थ्य और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ले.

पढ़ेंः प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

सर्वे ही सबसे उचित और प्रभावी माध्यम

जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि जिले में कोविड 19 कम्युनिटी स्टेज तक नहीं फैले इसके लिए सर्वे ही सबसे उचित और प्रभावी माध्यम है. इस लिए सर्वे की प्रक्रिया को कमजोर नहीं बल्कि सख्त रखें. उन्होंने कहा कि अगर सर्वे में कोई व्यक्ति सहयोग नहीं करता है, तो पुलिस की मदद लें और आवश्यक हो तो उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाए.

झुंझुनू. जिले में कोरोना के 23 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और ऐसे में जिला प्रशासन सख्ती के साथ-साथ अन्य कई प्रयास भी कर रहा है. जिससे संक्रमण रोका जा सके. लॉकडाउन के दौरान झुंझुनू जिले के समस्त बॉर्डर पर पुलिस की नफरी बढ़ाते हुए जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोका जाएगा.

साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जिले के प्रत्येक बॉर्डर पर मेडिकल टीम द्वारा चेकिंग करवाई जाएगी. उसी दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पाया जाएगा, तो उस व्यक्ति को वहीं से क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाएगा.

Corona की जंग में झुंझुनू की किलाबंदी, बिना जांच के नहीं हो सकेगी Entry

पढ़ेंः करौली: हिंडौन सिटी में Lockdown पर भारी लोगों की जरूरतें, बैंक में लगी भीड़

सख्ती के दिए गए निर्देश

जिले में बाहर से आने और जाने वाले सभी व्यक्ति घरों से बाहर ना निकले, यदि बाहर से आया हुआ कोई भी व्यक्ति घर के बाहर दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इस प्रकार के मूवमेंट पर लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें. साथ ही जिले के सभी बोर्डर पर मेडीकल टीम द्वारा चैकिंग करवाई जाएगी.

अब सर्वे में भी गड़बड़ी करने वालों की ली जाएगी पूरी खबर

कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिले में वापस नए सिरे से शुरू हुए मेडिकल सर्वे की प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो. इसके लिए संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियुक्त टीमों में एक-एक व्यक्ति ऐसा नियुक्त करना होगा.

निर्देशानुसार ऐसा व्यक्ति जो सर्वे के दौरान लोगों से प्रश्न पूछ सकें और उनकी मेडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी ले सकें. सर्वे टीम जब किसी के घर जाए, तो उस परिवार के वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से फेस टू फेस मिले और उसके स्वास्थ्य और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ले.

पढ़ेंः प्रतापगढ़: लॉकडाउन के बावजूद बैंकों के बाहर लंबी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं ध्यान

सर्वे ही सबसे उचित और प्रभावी माध्यम

जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि जिले में कोविड 19 कम्युनिटी स्टेज तक नहीं फैले इसके लिए सर्वे ही सबसे उचित और प्रभावी माध्यम है. इस लिए सर्वे की प्रक्रिया को कमजोर नहीं बल्कि सख्त रखें. उन्होंने कहा कि अगर सर्वे में कोई व्यक्ति सहयोग नहीं करता है, तो पुलिस की मदद लें और आवश्यक हो तो उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.