झुंझुनू. सूरजगढ़ कस्बे में ईटीवी की खबर का असर हुआ है. बुधवार को शहर के वार्ड 19 और अन्य हिस्सों में पेयजल की समस्या को लेकर खबर प्रसारित की गई थी. खबर प्रसारित होने के बाद जलदाय विभाग ने कार्रवाई करते हुए पेयजल की किल्लत से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान की है.
बता दें कि शहर के वार्ड 19 और बाजार इलाके में पिछले चार पांच दिनों से पेयजल की किल्लत हो रही थी. पंप हाउस की मोटर खराब होने से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था. मोटर ठीक कराने के लिए स्थानीय लोग विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे. उसके बाद बुधवार को ईटीवी ने स्थानीय लोगों की पीड़ा को समझते हुए उनकी समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद हरकत में आये जलदाय विभाग ने खराब पड़ी मोटर को दुरुस्त करवाया. इससे पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान हुई.
यह भी पढ़ें. छात्रसंघ चुनाव के नामांकन दाखिले पर पुख्ता इंतजाम ...पुलिस जाब्ता तैनात
गुरुवार को वार्ड 19 सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी पेयजल की आपूर्ति सुचारु रूप से शुरू हो गई है. वहीं पेयजल की समस्या से निजात मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने ईटीवी टीम का आभार जताया. अब पानी की आपूर्ति से कस्बे के लोग खुश हैं.