ETV Bharat / state

झुंझुनू : डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी का जिला प्रशासन ने किया सम्मान - डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी

डॉ सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन सचिव एमडी चोपदार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में फाउण्डेशन जरूरतमंद परिवारों को राशत सामग्री बांट रहा है. संस्था ने एक हेल्पलाईन नंबर जारी किया है.

Dr Salaudin Chopdar Health Education Society
डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी
author img

By

Published : May 22, 2021, 9:28 PM IST

झुंझुनू. कोरोना की प्रथम लहर में डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी संस्था की ओर से किए गये समाज सेवा के कार्यों के लिए जिला प्रशासन ने संस्था को सम्मानित किया है.

डॉ सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन सचिव एमडी चोपदार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में फाउण्डेशन जरूरतमंद परिवारों को राशत सामग्री बांट रहा है. संस्था ने एक हेल्पलाईन नंबर जारी किया है. जिसके जरिए रोजाना 100 परिवारों को राहत दी जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

फाउण्डेशन की ओर से ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर नि:शुल्क प्रदान किये जा रहे हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों से बना काढ़ा भी प्रतिदिन लोगों को नि:शुल्क दिया जा रहा है.

डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी की ओर से इलाज के लिए रेमडेसिविर भी दिया जा रहा है. सोसायटी को सम्मानिता होने पर संस्था सचिव ने जिला प्रशासन का अपनी पूरी टीम की और से आभार व्यक्त किया.

झुंझुनू. कोरोना की प्रथम लहर में डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी संस्था की ओर से किए गये समाज सेवा के कार्यों के लिए जिला प्रशासन ने संस्था को सम्मानित किया है.

डॉ सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन सचिव एमडी चोपदार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में फाउण्डेशन जरूरतमंद परिवारों को राशत सामग्री बांट रहा है. संस्था ने एक हेल्पलाईन नंबर जारी किया है. जिसके जरिए रोजाना 100 परिवारों को राहत दी जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान में 10 जून तक बढ़ सकती है लॉक डाउन की अवधि

फाउण्डेशन की ओर से ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर नि:शुल्क प्रदान किये जा रहे हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों से बना काढ़ा भी प्रतिदिन लोगों को नि:शुल्क दिया जा रहा है.

डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ एज्यूकेशन सोसायटी की ओर से इलाज के लिए रेमडेसिविर भी दिया जा रहा है. सोसायटी को सम्मानिता होने पर संस्था सचिव ने जिला प्रशासन का अपनी पूरी टीम की और से आभार व्यक्त किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.