झुंझुनू. जिले में कोरोना के पॉजिटिव पाए गए तीनों लोगों को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है. अब यहां पर किसी भी तरह के संक्रमण को रोकने के लिए जहां एक तरफ दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, तो टीमें भी घर-घर सर्वे में जुटी हुई है.
जिला कलेक्टर ने यूडी खान ने बताया कि एहतियात के तौर पर पॉजिटिव रोगियों के 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगाकर लोगों को उस क्षेत्र में जाने से रोका जा रहा है, ताकि ज्यादा लोग इससे संक्रमित नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि जिले में 350 टीमें बनवाकर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो घर-घर जाकर सर्वे करने में जुटी हुई है.
विदेश से आने वालों का तुरंत चेकअप
जिला कलेक्टर ने विदेश से आने वाले लोगों से आह्वान किया है कि वे एक बार अपना चेकअप अवश्य करवा लेंवे. आमजन भी इस बात का ध्यान रखें कि उनके परिवार या पड़ोस में अगर ऐसा कोई व्यक्ति जो इस दौरान विदेश से यहां आया है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग को दी जाए.
यह भी पढ़ें- Corano से बचाव ही सुरक्षा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर पुलिस कर रही जागरूक
मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा और चिकित्सा अधिकारियों में बदलाव
वहीं, पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी के पद पर प्रताप सिंह दूतड़ को लगाया गया है. जो पहले भी यहां सीएमएचओ रह चुके हैं और इसके अलावा झुंझुनू में अन्य कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. वहीं वर्तमान में काम कर रहे मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर फिलहाल उनको ही रिपोर्ट करेंगे. अगले आदेश तक उनको भी झुंझुनू में ही रखा गया है.