झुंझुनू. स्थानीय इंदिरा नगर स्थित केशव आदर्श विद्या मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर बैठक हुई. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक, मंडल सदस्य दादुद्वारा बगड़ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज के सानिध्य एवं जिला समिति के अध्यक्ष आत्माराम टिबड़ेवाल की अध्यक्ष जिसमें अभियान के जिला प्रमुख मान सिंह, जयपुर प्रान्त के प्रौढ़ प्रमुख डॉ. बृजमोहन व अभियान के कोषाध्यक्ष पवन गाडिया भी मंच पर उपस्थित थे.
राम भक्तों से दिल खोलकर दान करने की अपील
इस मौके पर डॉ. बृजमोहन ने कार्यक्रम का विषय रखते हुए गुरु नानक देव की एक पंक्ति को दोहराते हुए सभी राम भक्तों का आह्वान करते हुए कहा कि देनहार कोई और है, देता है दिन रैन, लोग भरम मेरो करें, ताते नीचे नैन. इस पंक्तियों को जहन में रखकर सभी दिल खोलकर निधि समर्पण अभियान में अपना योगदान दे. उन्होंने कहा कि तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा.. के अनुसार जो भी है वह श्री राम का दिया हुआ है.
पढ़ें- झुंझुनू: ट्रक चालक से 9.60 लाख की लूट का मामला, जांच में जुटी पुलिस
उनका दिया हुआ उनको समर्पण करने में किसी भी प्रकार का लालच नहीं करना चाहिए. कई दशकों के संघर्ष और बलिदान के बाद श्री राम मंदिर निर्माण का स्वप्न पूरा होने को है. उसमें सभी भारतीय अपना सौभाग्य समझकर योगदान करे.
गुप्त दान के साथ, लाखों देने वाले सामने आए दानवीर
अभियान जिला समिति के अध्यक्ष आत्माराम टिबड़ेवाल ने समर्पण कर्ताओं के नामो की घोषणा की तथा अर्जुनदास महाराज ने सभी समर्पणकर्ताओं को श्री राम मंदिर का प्रारूप चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में निधि समर्पण करने वालों की घोषणा के साथ ही दानवीरों ने अपने साथ लाए चेक संग्रहण समिति को सौंप दिए.
जिसमें प्रमुख रूप से राजकुमार तुलस्यान 1,11,000, सुभाष जालान 1,11,111, शिवकुमार नारायण जालान 1,21, 111, नरेश गाडिया एक लाख, पवन गाडिय़ा 61 हजार, चौथमल कुमावत एक लाख, आत्माराम टिबड़ा 50 हजार, विनोद जांगिड़ एक लाख, कमलकांत शर्मा 1,11, 000, प्यारेलाल ढूकिया 50 हजार, सुभाष पंसारी 51 हजार, सुरेश पंसारी 51 हजार, अतुल गाडिया संत कुमार 51 हजार, अशोक टिबड़ा 51 हजार, रामचंद्र मोदी 51 हजार, गणेश सोनी 51 हजार व संजय नांगलिया ने 31 हजार के साथ गुप्त रूप से 1,10,0000 की राशि समर्पित की गई.