पिलानी (झुंझुनूं). राजस्थान डीजीपी डॉ भूपेंद्र यादव बुधवार को जिले के पिलानी कस्बे में पहुंचे. यहां उन्होंने पिलानी थाने का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बता दें कि डीजीपी जब पिलानी थाने पहुंचे तब सबसे पहले पुलिस कर्मियों से बातचीत की.
इस दौरान डीजीपी का पुलिस कर्मियों की फिटनेश पर ज्यादा जोर रहा और जिन पुलिस कर्मियों की तोंद बाहर निकली हुई थी, उन्हें फिट रहने के निर्देश दिये. साथ ही पुलिस थाने का भी निरीक्षण किया. व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग और डिप्टी CM को लिखा पत्र
बता दें कि डीजीपी ने थानों में कम स्टॉफ को लेकर कहां कि स्टॉफ की भर्तियां की जा रही है. इस साल पांच हजार भर्तियां की गई है. समय-समय पर स्टॉफ को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से स्वीकृति आती है, उस हिसाब से स्टॉफ की पूर्ति की जाती है. साथ ही डीजीपी ने कहां कि पिलानी के नजदीक हरियाणा सीमा होने के चलते ये जरुरी है कि दोनों राज्यों की पुलिस के बीच आपसी तालमेल अच्छा हो और इसी तालमेल का नतीजा है कि अच्छे परिणाम मिल रहे है.
वहीं, डीजीपी के साथ आईजीपी, झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा, पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा अन्य समेत पिलानी, चिड़ावा, सूरजगढ़ का पुलिस स्टॉफ और अधिकारी मौजूद रहें.