झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर न्यू प्रकाश ज्वेलर्स के चंद्र प्रकाश सोनी ने करीब सप्ताह भर पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिनकी सोमवार को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. 15 सितंबर 2019 को लूट की वारदात के दौरान अपराधी योगेश चरणवासी ने दिनदहाड़े मालिक जतिन को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं बेटे की मौत के बाद चंद्र प्रकाश अवसाद में चले गए.
पढ़ेंः भारतवर्ष के प्रथम निशान संघ की पदयात्रा रवाना, 7 मार्च को खाटू के मुख्य मंदिर पर चढ़ेगा निशान
परिजनों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश चारणवासी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनमें से तीन आरोपियों की जमानत हो चुकी है.
चंद्र प्रकाश ने अन्य आरोपियों की जमानत के भय से आत्महत्या का प्रयास किया, जिनकी सप्ताह भर चले इलाज के बाद मौत हो गई है. जिनका सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.