ETV Bharat / state

झुंझुनू: बहू ने मामा के साथ मिलकर घर में करवाई लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Daughter-in-law robbed the house

झुंझुनू शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कॉलोनी में हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए लूट के मामले में पीड़ित पक्ष की बहू को गिरफ्तार किया है. आरोपी बबीता राजपूत ने अपने मामा के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और अपने ही घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

Daughter-in-law robbed the house, Jhunjhunu Crime News
पुत्रवधू ने मामा के साथ मिलकर घर में करवाई लूट
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 10:45 PM IST

झुंझुनू. शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कॉलोनी में हुई लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मकान मालकिन सुमित्रा सिंह की पुत्रवधू बबीता राजपूत ने अपने मामा के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 12 जून की रात 2 बजे शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कॉलोनी में सुमित्रा शेखावत के मकान में चार हथियारों से लैस चार नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे और वहां पर मौजूद महिलाओं और दोहिते को बंधक बनाकर स्टोर रूम में बंद कर दिया और लाखों रुपए के जेवरात और 40 हजार रुपए नकदी लूट ले गए.

पुत्रवधू ने मामा के साथ मिलकर घर में करवाई लूट

पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने लगातार अनुसंधान कर मामले में लिप्त पाए जाने पर मुकेश राजपूत और दीपक रापजूत निवासी खरक कलां (भिवानी) और नकुल जाट निवासी गरनावठी (कलानौर) जिला रोहतक को 25 जून को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की, तो घटना में परिवार के किसी नजदीकी व्यक्ति के होने का पता चला. आरोपी मुकेश राजपूत के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन का बारिकी से निरीक्षण किया गया, तो उसे वाट्सएप में आरोपी और पीड़ित परिवार की बहू के बीच चैट होने का शक यकीन में बदल गया.

पढ़ें- कोटा: हनीट्रैप गैंग का खुलासा, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार... वारदातों में शामिल वकील की तलाश

वहीं, जब सख्ती से आरोपी मुकेश से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि रिश्ते में वह बबीता राजपूत का मामा लगता है और उसके कहने पर ही इस लूट को उन्होंने अंजाम दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू बबीता राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है.

लूट का माल बरामद

एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर उनके निवास स्थान गांव खरक कलां और गरनावठी से लूट का माल बरामद किया गया है. आरोपी मुकेश कुमार से दो बड़ी आड, एक छोटी आड, दो बाजूबंद, दो बंगड़ी, दो पूंछी, एक रखड़ी, दो पैंडल, एक हथफूल, तीन जोड़ी कानों के बाले, एक जोड़ी झालर बाला, दो नथ, एक अंगूठी, दो चांदी के नारियल बरामद किए गए हैं.

आरोपी नकुल से चांदी के दस सिक्के, 21 अंगूठियां चांदी की, एक चांदी का कड़ा और दो जोड़े छड़ बरामद की गई है. बरामद माल की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. आरोपी मुकेश और दीपक से महिलाओं के लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. शेष रहे माल की बरामदगी को लेकर अनुसंधान जारी है.

झुंझुनू. शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कॉलोनी में हुई लूट के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मकान मालकिन सुमित्रा सिंह की पुत्रवधू बबीता राजपूत ने अपने मामा के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 12 जून की रात 2 बजे शहर के हमीरी रोड स्थित राइका कॉलोनी में सुमित्रा शेखावत के मकान में चार हथियारों से लैस चार नकाबपोश लुटेरे घर में घुसे और वहां पर मौजूद महिलाओं और दोहिते को बंधक बनाकर स्टोर रूम में बंद कर दिया और लाखों रुपए के जेवरात और 40 हजार रुपए नकदी लूट ले गए.

पुत्रवधू ने मामा के साथ मिलकर घर में करवाई लूट

पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने लगातार अनुसंधान कर मामले में लिप्त पाए जाने पर मुकेश राजपूत और दीपक रापजूत निवासी खरक कलां (भिवानी) और नकुल जाट निवासी गरनावठी (कलानौर) जिला रोहतक को 25 जून को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की, तो घटना में परिवार के किसी नजदीकी व्यक्ति के होने का पता चला. आरोपी मुकेश राजपूत के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन का बारिकी से निरीक्षण किया गया, तो उसे वाट्सएप में आरोपी और पीड़ित परिवार की बहू के बीच चैट होने का शक यकीन में बदल गया.

पढ़ें- कोटा: हनीट्रैप गैंग का खुलासा, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार... वारदातों में शामिल वकील की तलाश

वहीं, जब सख्ती से आरोपी मुकेश से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि रिश्ते में वह बबीता राजपूत का मामा लगता है और उसके कहने पर ही इस लूट को उन्होंने अंजाम दिया. इस पर पुलिस ने आरोपी पुत्रवधू बबीता राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है.

लूट का माल बरामद

एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर उनके निवास स्थान गांव खरक कलां और गरनावठी से लूट का माल बरामद किया गया है. आरोपी मुकेश कुमार से दो बड़ी आड, एक छोटी आड, दो बाजूबंद, दो बंगड़ी, दो पूंछी, एक रखड़ी, दो पैंडल, एक हथफूल, तीन जोड़ी कानों के बाले, एक जोड़ी झालर बाला, दो नथ, एक अंगूठी, दो चांदी के नारियल बरामद किए गए हैं.

आरोपी नकुल से चांदी के दस सिक्के, 21 अंगूठियां चांदी की, एक चांदी का कड़ा और दो जोड़े छड़ बरामद की गई है. बरामद माल की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. आरोपी मुकेश और दीपक से महिलाओं के लूटे गए दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. शेष रहे माल की बरामदगी को लेकर अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.