झुंझुनू. ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा पर जिले भर में सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे के भीतर वन्यजीवों की गणना होगी. ऐसे में जिले में इसके लिए 75 वाटर पॉइंट बनाए गए हैं, जहां वन्यजीव पानी पीने के लिए आते हैं. खेतड़ी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखने के लिए वन विभाग की ओर से लगाए गए कैमरों से चौकसी की जाएगी. वहीं, बांसियाल क्षेत्र को पैंथर पॉइंट के लिए रिजर्व घोषित किया गया है.
पढ़ेंः कोरोना मामलों में देश की स्थिति चिंताजनक : सीएम गहलोत
वॉच टावर से भी होगी निगरानी...
वन विभाग के कार्मिक क्षेत्र के साथ वाटर पॉइंट पर वन्यजीवों की गणना शुरू करेंगे. कोट बांध पहाड़ी पर स्थित वॉच टावर से वन्यजीवों की गणना करेंगे. क्षेत्र में कोट बांध, छापोली के कदम कुंड, बागोरा के शीतला जोहड़, पौंख में काना वाली जोहड़ी, खौह में मनसा माता पुराना बालाजी मंदिर, बाघोली चौकी, किरावंडा कुंड भोजगढ़ वाटर होल पर वन्यजीवों की गणना की पूरी तैयारी कर ली गई है.
पैंथर पर रहेगी विशेष निगरानी...
यहां पैंथर की आवाजाही पर विशेष निगरानी रहेगी. कोट बांध क्षेत्र में सांभर, हिरण तो ककराना मनसा पहाड़ी क्षेत्र में भेड़िए पर विशेष नजर रखी जाएगी. खेतड़ी और मलसीसर क्षेत्र में चिंकारा हिरण पर विशेष निगाह रखी जा रही है. वन्यजीव गणना के लिए करीब 150 कर्मचारी वन संरक्षक सहायक वन संरक्षक और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री को कोसने वाले भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने जताया गहलोत का आभार...जानिए क्यों ?
बता दें कि वन्य जीव गणना हमेशा वैशाख की बुद्ध पूर्णिमा को की जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान इस बार यह गणना ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पूर्णिमा को की जाएगी.