झुंझुनू. जिले के एडीएम की इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एडीएम के साथ 9 लोगों की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई है. कुल 10 पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद जिले में रिकवर करने वालों की संख्या 454 हो गई है.
जानकारी के अनुसार इनमें नवलगढ़ के मैणास गांव निवासी 30 साल का युवक, कानका की ढाणी निवासी 17 साल की बालिका, बड़बर गांव का 41 साल का व्यक्ति, नागौर का 31 साल का युवक, झुंझुनू शहर के रीको निवासी 23 साल का युवक, चिड़ावा के समीप बारी निवासी 26 साल का युवक, खातियों की ढाणी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति, हुकमपुरा निवासी 25 साल का युवक और कासनी निवासी 32 साल के युवक की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव पाई गई है. इन सभी को चुडैला क्वॉरेंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें- कोटा में कोरोना के 29 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 1015 पर
2 पॉजिटिव केस भी आए सामने
इसी के साथ 2 नए केस भी सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार खेतड़ी ब्लॉक के गोठड़ा निवासी 23 साल का युवक और सूरजगढ़ ब्लॉक के जीणी गांव निवासी 22 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. गोठड़ा का युवक गुरुग्राम और जीणी की युवती बंगाल से आई थी. इन दो नए केसों के बाद झुंझुनू जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 497 हो गई है.
झुंझुनू में 38 एक्टिव केस
जिले में अब तक 497 कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में से 5 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. 454 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और अब 3813 केस हैं. जिनका झुंझुनू के ही भगवान दास खेतान हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. हालांकि चिंता की बात है कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने वालों का आंकड़ा 500 को छूने वाला है.