नवलगढ़ (झुंझुनू). उपखंड क्षेत्र की टोडपुरा ग्राम पंचायत के एक 75 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट आते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद से चिकित्सा, पुलिस और प्रशासन की टीमें टोडपुरा में सक्रिय हो गई हैं.
बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव वृद्ध के संपर्क में आए 27 लोगों को सैंपल लेने के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. रिपोर्ट की सूचना मिलते ही चिराना सीएचसी प्रभारी डॉ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत और आरआरटी प्रभारी डॉ. संदीप चौधरी समेत चिकित्साकर्मियों ने कोरोना संक्रमित वृद्ध के परिवारजनों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई.
पढ़ें- बैंकों में लग रही भीड़...लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार, लोगों ने की सहायता राशि बढ़ाने की मांग
वहीं क्षेत्र में कोरोना के चलते नियमित सर्वे का चौथा चरण चल रहा है. टोडपुरा में कोरोना संक्रमित के घर के आसपास के क्षेत्र और भैरुजी की बणी में स्क्रीनिंग शुरु कर दी गई है. जानकारी के अनुसार टोडपुरा का 75 वर्षीय बुजुर्ग काफी समय से अस्थमा का मरीज है.
पिछले सप्ताह तकलीफ बढ़ने पर वृद्ध ने पहले उदयपुरवाटी सीएचसी फिर सीकर में चेकअप करवाया. सीकर से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में वृद्ध की कोरोना जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नवलगढ़ में हर कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हो रही है सघन सैंपलिंग
नवलगढ़ क्षेत्र में कोरोना संकट के दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. अब तक जितने भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उस क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा सैंपलिंग का काम सघन तरीके से शुरु कर दिया जाता है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: शर्त के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, ढाबे और मिठाई की दुकान
प्रशासन उस इलाके को पूरी तरह सील कर देता है. जिस वजह से कोरोना संक्रमण आगे नहीं फैलता है. बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़ ने बताया कि अब तक कोरोना पॉजिटिव आए सभी लोगों के परिवार और संपर्क में आए सभी लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. साथ ही अब रेड जोन से आ रहे एक-एक संदिग्ध व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है.