ETV Bharat / state

झुंझुनूः कांग्रेसियों ने विधायक बृजेन्द्र ओला की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच हर दिन एक नया घटनाक्रम सामने आ रहा है. इस बीच सोमवार को झुंझुनू जिले में विधायक बृजेन्द्र ओला की सदबुद्धि के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यज्ञ किया. विधायक ओला पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के लोग कांग्रेस पार्टी से बगावत के आरोप लगा रहे हैं.

Jhunjhunu News, Goodwill sacrifice
विधायक बृजेन्द्र ओला की सदबुद्धि के लिए किया यज्ञ
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:52 PM IST

झुंझुनू. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में विधायक बृजेन्द्र ओला द्वारा कांग्रेस पार्टी से बगावत कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने और विधायक ओला पार्टी में दोबारा आएं इसके लिए सदबुद्धि यज्ञ किया गया.

विधायक बृजेन्द्र ओला की सदबुद्धि के लिए किया यज्ञ

यज्ञ के दौरान डीसीसी उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा कि झुंझुनू की जनता ने विधायक बृजेन्द्र ओला को कांग्रेस के हाथ का साथ देते हुए भारी मतों से विजय बनाकर भेजा. लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अलग गुट बनाकर जनता के साथ एक बड़ा खिलवाड़ किया है.

पार्टी के सिंबल पर हुई है जीत

यज्ञ के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी ने कहा कि विधायक ओला को कांग्रेस पार्टी ने मजबूत किया और वे हमेशा से ही पार्टी के सिंबल के साथ रहे. परंतु जब भाजपा द्वारा लोकतंत्रा की हत्या और सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.

इस समय विधायक ओला को पार्टी से बगावत नहीं करनी चाहिए थी. इसके साथ ही विधायक ओला और उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री शिशराम ओला को भी कांग्रेस पार्टी ने मान सम्मान दिया था. पार्टी और राज्य की कांग्रेस सरकार को जब जरूरत पड़ी तो वे बगावत कर बैठे ये गलत है.

पढ़ेंः सुरजेवाला के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार, कहा- विधायकों की हताशा दूर करने के लिए दिया ऐसा बयान

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं ओला

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि जनता की भी विधायक ओला से उम्मीद थी कि क्षेत्र में काम किए जाएंगे. इसके साथ ही आमजन की परेशानियों को दूर किया जाएगा. लेकिन ऐसे बनी हुई सरकार का साथ छोड़ने और जनता का विश्वास तोड़ने से झुंझुनू के लोगों में निराशा साफ दिखाई दे रही है. इसके लिए ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे.

झुंझुनू. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक में विधायक बृजेन्द्र ओला द्वारा कांग्रेस पार्टी से बगावत कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने और विधायक ओला पार्टी में दोबारा आएं इसके लिए सदबुद्धि यज्ञ किया गया.

विधायक बृजेन्द्र ओला की सदबुद्धि के लिए किया यज्ञ

यज्ञ के दौरान डीसीसी उपाध्यक्ष एमडी चोपदार ने कहा कि झुंझुनू की जनता ने विधायक बृजेन्द्र ओला को कांग्रेस के हाथ का साथ देते हुए भारी मतों से विजय बनाकर भेजा. लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अलग गुट बनाकर जनता के साथ एक बड़ा खिलवाड़ किया है.

पार्टी के सिंबल पर हुई है जीत

यज्ञ के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता मुरारी सैनी ने कहा कि विधायक ओला को कांग्रेस पार्टी ने मजबूत किया और वे हमेशा से ही पार्टी के सिंबल के साथ रहे. परंतु जब भाजपा द्वारा लोकतंत्रा की हत्या और सरकार गिराने की कोशिश की जा रही है.

इस समय विधायक ओला को पार्टी से बगावत नहीं करनी चाहिए थी. इसके साथ ही विधायक ओला और उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री शिशराम ओला को भी कांग्रेस पार्टी ने मान सम्मान दिया था. पार्टी और राज्य की कांग्रेस सरकार को जब जरूरत पड़ी तो वे बगावत कर बैठे ये गलत है.

पढ़ेंः सुरजेवाला के बयान पर हेमाराम चौधरी का पलटवार, कहा- विधायकों की हताशा दूर करने के लिए दिया ऐसा बयान

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं ओला

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि जनता की भी विधायक ओला से उम्मीद थी कि क्षेत्र में काम किए जाएंगे. इसके साथ ही आमजन की परेशानियों को दूर किया जाएगा. लेकिन ऐसे बनी हुई सरकार का साथ छोड़ने और जनता का विश्वास तोड़ने से झुंझुनू के लोगों में निराशा साफ दिखाई दे रही है. इसके लिए ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.