ETV Bharat / state

वायरल VIDEO : जब महिला विधायक का युवकों ने किया पीछा, तो सामने गाड़ी लगाकर कहा- अब दिखाओ बदतमीजी करके - महिला विधायक रीटा चौधरी

झुंझुनू जिले की मंडावा सीट से कांग्रेस की महिला विधायक रीटा चौधरी का पीछा करना कुछ युवकों को भारी पड़ गया. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों द्वारा उनका पीछा करने की बातें कही जा रही हैं. विधायिका ने परेशान होकर अपनी गाड़ी को युवकों को आगे लगाया और कहा कि अब दिखाई बदतमीजी करके. पढ़ें विस्तृत खबर....

MLA Rita Chaudhary viral video, रीटा चौधरी का वायरल वीडियो, झुंझुनू मंडावा विधायक
MLA Rita Chaudhary viral video, रीटा चौधरी का वायरल वीडियो, झुंझुनू मंडावा विधायक
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:38 AM IST

झुंझुनू. मंडावा विधायक रीटा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे हरियाणवी में बात कर रहे युवकों से पूछताछ करती नजर आ रही हैं. वहीं युवक यह सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने कोई बदतमीजी नहीं की है. ऐसे में रीटा चोरी तपाक से कहती है कि बदतमीजी करके तो दिखाओ.

यहां देखें वायरल वीडियो

दरअसल, मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अलसीसर पंचायत समिति क्षेत्र के जटावा गांव से ही युवक उनके आसपास मंडरा रहे थे. इसके बाद वे जब अलसीसर के लिए रवाना हुईं तो युवकों ने तब भी गाड़ी से उनका पीछा किया. ऐसे में रीटा चौधरी ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उनको रोक लिया.

वीडियो देखने पर पता चलता है कि वे युवकों से पूछताछ करती हैं कि आप कहां के रहने वाले हो यह बताओ और आपका यहां पर क्या काम है. इस पर युवक सफाई देते हैं कि उन्होंने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की है. इस पर महिला विधायक रीटा चौधरी भी कहती हैं कि बदतमीजी करके तो दिखाओ.

पढ़ेंः कांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज से चूहे पहले कूदकर भागते हैंः राजेंद्र राठौड़

गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों पंचायती राज का चुनावी माहौल है. यहां से भाजपा से निवर्तमान प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ दावेदार हैं तो रीटा चौधरी ने भी यहां पर अपना कॉन्ग्रेस का प्रधान बनाने को साख का सवाल बना रखा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि दिन भर में दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने हुए और शाम को भी दोनों पक्षों की ओर से मलसीसर थाने में रिपोर्ट दी गई है.

भाजपा से प्रधान के दावेदार गिरधारी लाल खीचड़, विजेंद्र उर्फ टीलिया के भाई हैं जो दारिया हत्याकांड में गवाह रह चुके हैं और उन पर शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. विजेंद्र उर्फ पीलिया की पत्नी ललिता खीचड़ भी वर्तमान में सरपंच हैं और बताया जा रहा है कि दिन में उनकी भी रीटा चौधरी से हॉट टॉक हुई थी.

झुंझुनू. मंडावा विधायक रीटा चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे हरियाणवी में बात कर रहे युवकों से पूछताछ करती नजर आ रही हैं. वहीं युवक यह सफाई दे रहे हैं कि उन्होंने कोई बदतमीजी नहीं की है. ऐसे में रीटा चोरी तपाक से कहती है कि बदतमीजी करके तो दिखाओ.

यहां देखें वायरल वीडियो

दरअसल, मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अलसीसर पंचायत समिति क्षेत्र के जटावा गांव से ही युवक उनके आसपास मंडरा रहे थे. इसके बाद वे जब अलसीसर के लिए रवाना हुईं तो युवकों ने तब भी गाड़ी से उनका पीछा किया. ऐसे में रीटा चौधरी ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उनको रोक लिया.

वीडियो देखने पर पता चलता है कि वे युवकों से पूछताछ करती हैं कि आप कहां के रहने वाले हो यह बताओ और आपका यहां पर क्या काम है. इस पर युवक सफाई देते हैं कि उन्होंने उनके साथ कोई बदतमीजी नहीं की है. इस पर महिला विधायक रीटा चौधरी भी कहती हैं कि बदतमीजी करके तो दिखाओ.

पढ़ेंः कांग्रेस डूबता जहाज है और डूबते जहाज से चूहे पहले कूदकर भागते हैंः राजेंद्र राठौड़

गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों पंचायती राज का चुनावी माहौल है. यहां से भाजपा से निवर्तमान प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ दावेदार हैं तो रीटा चौधरी ने भी यहां पर अपना कॉन्ग्रेस का प्रधान बनाने को साख का सवाल बना रखा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि दिन भर में दोनों पक्ष कई बार आमने-सामने हुए और शाम को भी दोनों पक्षों की ओर से मलसीसर थाने में रिपोर्ट दी गई है.

भाजपा से प्रधान के दावेदार गिरधारी लाल खीचड़, विजेंद्र उर्फ टीलिया के भाई हैं जो दारिया हत्याकांड में गवाह रह चुके हैं और उन पर शराब तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. विजेंद्र उर्फ पीलिया की पत्नी ललिता खीचड़ भी वर्तमान में सरपंच हैं और बताया जा रहा है कि दिन में उनकी भी रीटा चौधरी से हॉट टॉक हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.