ETV Bharat / state

कांग्रेस को पालिका चुनावों में 38 सालों का इंतजार खत्म होने की आस, तैयारियां तेज - पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा

झुंझुनू की सूरजगढ़ नगर पालिका में कुछ समय बाद नगर निकाय के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर रविवार को पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है.

सूरजगढ़ की ताजा हिंदी खबरें,Jhunjhunu's latest Hindi news,  Municipal elections
सूरजगढ़ नगर पालिका में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 11:03 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ नगर पालिका के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया है. प्रदेश के 90 निकायों के साथ यहां भी कुछ समय बाद नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सूरजगढ़ नगर पालिका में अपना बोर्ड बनाए 38 साल बीत गए हैं. इस बार कांग्रेस 38 सालों के सूखे को खत्म कर प्रदेश में कड़ी से कड़ी जोड़कर यहां भी अपना बोर्ड बनाना चाहती है. इसके लिए पूर्व विधायक श्रवण कुमार के कंधो पर बागडोर है.

बता दें कि सूरजगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस ने 1982 में अपना बोर्ड बनाया था. उसके बाद भाजपा और निर्दलिय ही बोर्ड़ बनाते आ रहे है. इस बार पूर्व विधायक श्रवण कुमार और पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा के बीच तालमेल होने के बाद पूर्व विधायक की अगुवाई में कांग्रेस चुनावों की तैयारी में जुट गई है.

पढ़ें- झुंझुनूः जिला मुख्यालय पर किसानों के धरने के 8 दिन, हर दिन नए तरीके से विरोध

वहीं, रविवार को कस्बे के रानीबाग होटल में पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक में आगामी चुनावों में योग्य प्रत्याशियों के चयन के साथ साथ सीवरेज, सामुदायिक भवन, नगरपालिका के नए भवन, बस स्टैंड और मुंसिफ कोर्ट खुलवाने के पांच विकास के एजेंडो को लेकर जनता के बीच जाने के बारे में मंथन किया गया. बैठक के दौरान पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राम सिंह शेखावत, मोतीलाल बासिया, नरेंद्र शेखावत, रोहिताश वर्मा, भारत भूषण शर्मा, सलीम ठेकेदार, पालीराम मुंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले की सूरजगढ़ नगर पालिका के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया है. प्रदेश के 90 निकायों के साथ यहां भी कुछ समय बाद नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को सूरजगढ़ नगर पालिका में अपना बोर्ड बनाए 38 साल बीत गए हैं. इस बार कांग्रेस 38 सालों के सूखे को खत्म कर प्रदेश में कड़ी से कड़ी जोड़कर यहां भी अपना बोर्ड बनाना चाहती है. इसके लिए पूर्व विधायक श्रवण कुमार के कंधो पर बागडोर है.

बता दें कि सूरजगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस ने 1982 में अपना बोर्ड बनाया था. उसके बाद भाजपा और निर्दलिय ही बोर्ड़ बनाते आ रहे है. इस बार पूर्व विधायक श्रवण कुमार और पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा के बीच तालमेल होने के बाद पूर्व विधायक की अगुवाई में कांग्रेस चुनावों की तैयारी में जुट गई है.

पढ़ें- झुंझुनूः जिला मुख्यालय पर किसानों के धरने के 8 दिन, हर दिन नए तरीके से विरोध

वहीं, रविवार को कस्बे के रानीबाग होटल में पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. बैठक में आगामी चुनावों में योग्य प्रत्याशियों के चयन के साथ साथ सीवरेज, सामुदायिक भवन, नगरपालिका के नए भवन, बस स्टैंड और मुंसिफ कोर्ट खुलवाने के पांच विकास के एजेंडो को लेकर जनता के बीच जाने के बारे में मंथन किया गया. बैठक के दौरान पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राम सिंह शेखावत, मोतीलाल बासिया, नरेंद्र शेखावत, रोहिताश वर्मा, भारत भूषण शर्मा, सलीम ठेकेदार, पालीराम मुंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.