झुंझुनूं. दुनिया के साथ-साथ देश और प्रदेश में भी पानी का संकट मड़राता जा रहा है. ऐसे में सूखती मरूधरा की प्यास बुझाई के लिए इटीवी भारत ने बिन पानी सब सून नाम से एक मुहिम छेड़ी है..जिसकी शुरूआत सबसे पहले हमने झुझुनूं जिले 30 किलोमीटर दूर इस बांके की जोहड़ी गांव की. पानी को संरक्षित करने के लिए यहां के लोगं से संपर्क किया. जिला कलेक्ट और ग्रामीण के साथ सब ने इस मुहिम को सराहा.
इस जोहड़ी को फिर से जीवित करने के लिए गांव वालों के साथ स्थानीय हैलेना कौशिक महिला कॉलेज का भी साथ मिला यहां की प्रिसिपल और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर श्रामदान किया.
कॉलेज की प्राचार्या डा. आशा शर्मा और उनकी सैंकडों छात्राएं श्रमदान करने के लिए पहुंची. और तन मन धन से समर्पित होने की बात कहती है. मौके पर पहुंची छात्राओं से भी हमने बात करी की आखिर वह क्या सोचती है.
ईटीवी भारत गांव, शहर, गली, मोहल्ला हर जगह लोगों के बीच पहुंचा धीरे-धीरे इस मुहिम से सैंकड़ों और फिर हजारों लोग जुड़ते जा रहे हैं..आपसे अपील है कि आप इससे जुड़े पास-पड़ोस के लोगों को बताए ताकि हम सब मिलकर सूखती मरूधरा को पुनर्जिवित कर सके.