झुंझुनू. जिला मुख्यालय रोड नंबर 2 के बीच स्थित ऑफिसर्स क्लब के प्रांगण में नगर परिषद की ओर से 25 लाख रुपए की लागत से नया टेनिस कोर्ट बनाया गया है. सिंथेटिक टेनिस कोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का नाईन लेट्स टेनिस कोर्ट है. जिला कलेक्टर रवि जैन, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, सभापति सुदेश अहलावत ने सिंथेटिक टेनिस कोर्ट एवं सुलभ शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले का ऑफिसर्स क्लब खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का विभिन्न अंग होता है. व्यक्ति यहां आकर अपने तनाव को दूर कर सकता है. पूरे शहर के सभी नागरिक इस क्लब के मेंबर है. भविष्य में खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक सिंथेटिक टेनिस कोर्ट से लाभान्वित होंगे. खेल से संबंधित व्यवस्था क्लब में सुचारू रूप से की जाएगी. उन्होंने क्लब में ट्रेक का पुनः निर्माण करवाने, क्लब में गार्डन, पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः झुंझुनू : सीमेंट फैक्ट्रियों की ओर से मिल रहे मुआवजे से किसान असंतुष्ट
उन्होंने कहा कि क्लब में आकर ऑफिसर को खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने से परिचर्चा करने एवं शहर की समस्याओं के बारे में लोगों से जानने का मौका मिलता है. जिससे शहरवासियों की सभी छोटी बड़ी समस्या का समाधान किया जा सके.
पढ़ेंः सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस जुटाएगी अपराधों की जानकारी
योगा और आउटडोर की आवश्यकता
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि योगा और आउटडोर अलग है. इससे बेहतर ध्यान केंद्रित नहीं हो सकता है. शरीर के विकास एवं बढ़ती बीमारियों को दूर करने के लिए टेनिस कोर्ट जैसे खेल जीवन में बहुत आवश्यक है. इस दौरान नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत ने कहा क्लब के कैंपस में विकास के शेष रहे कार्यों को जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा. बैडमिंटन कोर्ट के लिए पूर्व सांसद कोटे से स्वीकृत हुए 50 लाख का वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.