झुंझुनू. कोतवाली थाना क्षेत्र में रोड नंबर 3 पर न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर रविवार को हुई लगभग 50 लाख की डकैती और ज्वेलर को गोली मारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने उस मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है, जिसने ज्वेलर को गोली मारी थी.
बता दें कि आरोपी जिंद जिले के निजामपुर थाना निवासी दीपक पुत्र जगत सिंह जाट उम्र 35 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिला गुड़गांव में एक प्रकरण, डकैती का एक प्रकरण और गिरोहबंदी का एक प्रकरण, थाना सोहाना जिला गुड़गांव में प्रीजन एक्ट सोनीपत में आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट में 'मोहम्मद रफीक' कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
दरअसल, आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था और जब ज्वेलर ने बाहर भागने का प्रयास किया तो उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी योगेश चरणवासी ने उक्त शूटर को डकैती में सहयोग के लिए बुलाया था. योगेश तो जाते-जाते अपनी आईडी भी देकर गया था कि पुलिस को बता देना कि योगेश आया था. ऐसे में पुलिस ने भले ही शूटर को पकड़ लिया है. लेकिन योगेश चारणवासी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है.
पढ़ें: करौली में कर चोरी के मामले में 3 प्रतिष्ठानों से 62 लाख रुपए की वसूली
गौरतलब है कि 5 दिन बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सोनी समाज ने अब चेतावनी दी थी कि प्रशासन को अंतिम 3 दिन दिए जा रहे हैं. गिरफ्तारी नहीं होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा.