ETV Bharat / state

जल शक्ति प्रोजेक्ट के केंद्रीय नोडल अधिकारी ने की जल स्रोतों की समीक्षा बैठक - जल शक्ति प्रोजेक्ट

नवलगढ़ में पंचायत समिति सभागार में अमित वर्धन ने जनप्रतिनिधियों और उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में केंद्रीय नोडल अधिकारी ने एसडीएम और बीडीओ को जलस्रोंतो के संरक्षण के लिए अभियान चलाने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र में सुधार की काफी गुंजाइश है.

झुंझुनूं न्यूज, jhunjhnu news
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:39 PM IST

नवलगढ़(झुंझुनूं). कस्बे के पंचायत समिति सभागार में जल शक्ति प्रोजेक्ट के केंद्रीय नोडल अधिकारी आईएएस अमित वर्धन ने जनप्रतिनिधियों और उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने की.

जल स्रोतों की समीक्षा बैठक

आईएएस अमित वर्धन ने कहा कि विश्व में जल संकट तेजी से गहराता जा रहा है. जिससे जल अनुमानित समय से पहले खत्म हो सकता है. वहीं झुंझुनूं में जल शक्ति प्रोजेक्ट के तहत काफी काम होने हैं. बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में जल संरक्षण के तहत चल रहे कामों की जानकारी भी दी.

पढ़े: जानें बृहस्पतिवार को किसकी पूजा करने से मिलेगा शुभ फल

आईएएस अमित वर्धन ने कहा कि संरक्षण के प्रयासों को दैनिक जीवन में सबको शामिल करना होगा. विदेशों के मुकाबले‌ भारत में कृषि में आवश्यकता से तीन गुना पानी काम में लिया जा रहा है. बैठक में जल स्रोतों का संरक्षण, वर्षा जल संचय, जलस्तर में वृद्धि, सोखते गड्ढों को जल स्रोतों को जोड़ना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.

ब्लॉक नोडल पर्यवेक्षक रामानंद मीणा, एसई मोहनलाल बारुवाल ने जल शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर एईएन जनरैल सिंह, पीईओ रामधन डूडी, जेईएन रूपसिंह, सरपंच तुलसीराम पूनियां बुगाला, घासीलाल स्वामी लोहार्गल, मनेष कुमार बसावा, स्नेह कंवर खिरोड़, राधेश्याम सैनी डूंडलोद, दिनेश कुमार जेजूसर, तारा पूनियां बाय, श्रवणसिंह गोठड़ा, पूर्व सरपंच रामनिवास सैनी आदि मौजूद थे.

पढ़े: जयपुर में डेयरी का ताला तोड़ ले उड़े नकदी और सामान

केंद्रीय नोडल अधिकारी वर्धन ने घोड़ीवारा में सोखते कुएं, झाझड़ के भैरूंबास में तालाब, बसावा में खिरोड़ रोड स्थित तालाब, चिराना में वन विभाग का पौधारोपण कार्यक्रम, लोहार्गल में पौधारोपण कार्यक्रम और जल संरक्षण से जुड़े प्रकल्पों का अवलोकन किया.

नवलगढ़(झुंझुनूं). कस्बे के पंचायत समिति सभागार में जल शक्ति प्रोजेक्ट के केंद्रीय नोडल अधिकारी आईएएस अमित वर्धन ने जनप्रतिनिधियों और उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने की.

जल स्रोतों की समीक्षा बैठक

आईएएस अमित वर्धन ने कहा कि विश्व में जल संकट तेजी से गहराता जा रहा है. जिससे जल अनुमानित समय से पहले खत्म हो सकता है. वहीं झुंझुनूं में जल शक्ति प्रोजेक्ट के तहत काफी काम होने हैं. बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में जल संरक्षण के तहत चल रहे कामों की जानकारी भी दी.

पढ़े: जानें बृहस्पतिवार को किसकी पूजा करने से मिलेगा शुभ फल

आईएएस अमित वर्धन ने कहा कि संरक्षण के प्रयासों को दैनिक जीवन में सबको शामिल करना होगा. विदेशों के मुकाबले‌ भारत में कृषि में आवश्यकता से तीन गुना पानी काम में लिया जा रहा है. बैठक में जल स्रोतों का संरक्षण, वर्षा जल संचय, जलस्तर में वृद्धि, सोखते गड्ढों को जल स्रोतों को जोड़ना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई.

ब्लॉक नोडल पर्यवेक्षक रामानंद मीणा, एसई मोहनलाल बारुवाल ने जल शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर एईएन जनरैल सिंह, पीईओ रामधन डूडी, जेईएन रूपसिंह, सरपंच तुलसीराम पूनियां बुगाला, घासीलाल स्वामी लोहार्गल, मनेष कुमार बसावा, स्नेह कंवर खिरोड़, राधेश्याम सैनी डूंडलोद, दिनेश कुमार जेजूसर, तारा पूनियां बाय, श्रवणसिंह गोठड़ा, पूर्व सरपंच रामनिवास सैनी आदि मौजूद थे.

पढ़े: जयपुर में डेयरी का ताला तोड़ ले उड़े नकदी और सामान

केंद्रीय नोडल अधिकारी वर्धन ने घोड़ीवारा में सोखते कुएं, झाझड़ के भैरूंबास में तालाब, बसावा में खिरोड़ रोड स्थित तालाब, चिराना में वन विभाग का पौधारोपण कार्यक्रम, लोहार्गल में पौधारोपण कार्यक्रम और जल संरक्षण से जुड़े प्रकल्पों का अवलोकन किया.

Intro:केंद्रीय नोडल अधिकारी ने एसडीएम व बीडीओ को जलस्रोंतो के संरक्षण के लिए अभियान चलाने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र में सुधार की काफी गुंजाइश है।


नवलगढ़(झुंझुनूं):- कस्बे के पंचायत समिति सभागार में जल शक्ति प्रोजेक्ट के केंद्रीय नोडल अधिकारी आईएएस अमित वर्धन ने जनप्रतिनिधियों व उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने की।
आईएएस अमित वर्धन ने कहा कि विश्व में जल संकट तेजी से गहराता जा रहा है। जल अनुमानित समय से पहले खत्म हो सकता है। जल स्वावलंबन योजना में भी अच्छे काम हुए। झुंझुनूं जिले में जल शक्ति प्रोजेक्ट के तहत काफ़ी काम होने हैं। जनप्रतनिधियों को गांवों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र में जल संरक्षण के तहत चल रहे कामों की जानकारी दी। Body:आईएएस अमित वर्धन ने कहा कि संरक्षण के प्रयासों को दैनिक जीवन में शामिल कीजिए। विदेशों के मुकाबले‌ भारत में कृषि में आवश्यकता से तीन गुना पानी काम में लिया जा रहा है। बैठक में जल स्रोतों का संरक्षण, वर्षा जल संचय, जलस्तर में वृद्धि, सोखते गड्ढों को जल स्रोतों को जोड़ना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। ब्लाॅक नोडल पर्यवेक्षक रामानंद मीणा, एसई मोहनलाल बारुवाल ने जल शक्ति प्रोजेक्ट से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एईएन जनरैलसिंह, पीईओ रामधन डूडी, जेईएन रूपसिंह, सरपंच तुलसीराम पूनियां बुगाला, घासीलाल स्वामी लोहार्गल, मनेष कुमार बसावा, स्नेह कंवर खिरोड़, राधेश्याम सैनी डूंडलोद, दिनेश कुमार जेजूसर, तारा पूनियां बाय, श्रवणसिंह गोठड़ा, पूर्व सरपंच रामनिवास सैनी आदि मौजूद थे। केंद्रीय नोडल अधिकारी वर्धन ने घोड़ीवारा में सोखते कुएं, झाझड़ के भैरूंबास में तालाब, बसावा में खिरोड़ रोड स्थित तालाब, चिराना में वन विभाग का पौधारोपण कार्यक्रम, लोहार्गल में पौधारोपण कार्यक्रम व जल संरक्षण से जुड़े प्रकल्पों का अवलोकन किया। आईएएस अमित वर्धन लोहार्गल की प्रसिद्ध चेतनदास की बावड़ी का भी अवलोकन किया। इसके बाद गोपाल मंदिर, सूर्य कुण्ड आदि के दर्शन किए। शुक्रवार को आईएएस अमित वर्धन खेतड़ी व बुहाना उपखंड के दौरे पर रहेंगे।

बाइट:- अमित वर्धन, केंद्रीय नोडल अधिकारी, जल शक्ति प्रोजेक्टConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.