झुंझुनूं. बहुजन क्रांति मोर्चा मंच की ओर से झुंझुनू शहर में बंद का आह्वान किया गया, लेकिन बंद का कोई खास असर झुंझुनूं शहर में देखने को नहीं मिला. पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को पहले अवगत करा दिया गया था कि कोई भी जोर जबरदस्ती की गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर ही CAA और NRC का विरोध किया.
शहीदान चौक से निकाली रैली
बहुजन क्रांति मोर्चा मंच के तत्वाधान में शहीदान चौक से कलेक्ट्रेट तक NRC और CAA के विरोध में रैली निकाली गई. वक्ताओं का कहना था कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किया गया NRC और CAA बिल भारत की जनता के खिलाफ है. जिसका हम विरोध करते हैं. रैली के बाद प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. जिसमें NRC और CAA का विरोध किया गया. रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी चाक-चौबंद रही. रैली के दौरान NRC और CAA के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
पढे़ें- पंचायत चुनाव 2020 का 'रण' आज, 17 सौ ग्राम पंचायतों की 17 हजार से अधिक वार्डों में होगा मतदान
कई संगठनों ने दिया समर्थन
बहुजन क्रांति मार्च के बुलाए गए इस बंद को मुस्लिम हितकारी संस्था के अलावा अन्य कई जनवादी संगठनों ने भी इसको समर्थन दिया था और इससे जुड़े हुए लोग रैली में भी शामिल हुए. जिले के नवलगढ़ में चुनाव होने की वजह से पुलिस जाब्ता वहां गया हुआ था ऐसे में पास के पुलिस थानों से अतिरिक्त जाब्ता भी झुंझुनूं मंगवाया गया.