झुंझुनू. जिले के बिसाऊ कस्बे में सोमवार को रोडवेज बस और नगर पालिका दमकल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में रोडवेज बस की दो सवारियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 घायल हो गए हैं. घायलों को जटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने एक घायल को चूरू रेफर कर दिया है. हादसे की सूचना पर पहुंची बिसाऊ पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर जाम खुलवाया. हादसा बिसाऊ में बाईपास चूरू रोड पर हुआ.
बिसाऊ थाना अधिकारी कमलेश कुमार के अनुसार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा घटित हुआ है. दुर्घटनागस्त रोडवेज चूरू डिपो की है. यह लोग रोडवेज बस में सवार होकर झुंझुनू से चूरू जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नितिन सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी झुंझुनू और शिशराम मीणा पुत्र विद्याधर मीणा निवासी झुंझुनू के रूप में हुई है. दोनों के शवों को जटिया अस्पताल में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ें. अजमेर में अनियंत्रित बस पलटने से दो की मौत, 24 से अधिक घायल
पुलिस ने बताया कि घायल स्कूल की छात्रा शबाना पुत्री सुल्तान सिंह निवासी चूरू और विक्रम (30) पुत्र घनश्याम निवासी नीमकाथाना को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विक्रम को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू रेफर किया गया है. हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोट आई हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. मौके पर थाना अधिकारी कमलेश कुमार सैनी एवं मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे हैं. मंडावा एसडीएम ओम प्रकाश ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.