झुंझुनू. जिले के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को लेकर सोमवार को बृजेंद्र ओला ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ भगवानदास खेतान हॉस्पिटल का दौरा किया. विधायक ओला बीडीके अस्पताल पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर के साथ समसपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित भूमि पर पहुंचे.
जहां उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा. उसके बाद बीडीके हॉस्पिटल का दौरा किया. गौरतलब है कि झुंझुनू में समसपुर रोड पर नया मेडिकल कॉलेज बनाना प्रस्तावित है और इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपने-अपने हिस्से की राशि देंगे.
हाईटेंशन लाइट हटाने के लिए दिए निर्देश
विधायक ओला को पहले चरण में होने वाले निर्माण आदि की जानकारी पीएमओ शुभकरण कलेर ने दी. आवंटित जमीन पर जलदाय विभाग और डिस्कॉम की भूमिका के बारे में बताया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बर्ड फ्लू के बीच राहत भरी खबर, मृत पक्षियों की संख्या में आई कमी
इसके बाद जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेएस माल सरिया को नल कुप को हटाने के लिए कहा. डिस्कॉम अधिकारी को हाईटेंशन लाइनों की शिफ्टिंग सोमवार से ही करने के निर्देश दिए.
जल्द पेश किया जाएगा मेडिकल कॉलेज का प्लान
पंचायत समिति झुंझुनू की प्रधान पुष्पा चाहर ने विधायक ओला को जमीन हो रहे अतिक्रमण और अस्थाई निर्माण जल्दी हटाने की बात कही. पीएमओ डॉ. कलेर ने बताया कि एचसीसी कंपनी के प्रतिनिधि जल्दी ही जिले की मेडिकल कॉलेज को लेकर प्लान पेश करेंगे.