सूरजगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र में शनिवार को मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया.
बता दें कि दोबड़ा गांव में सुनील मेघवाल और कुलदीप मेघवाल के बीच सिंचाई के पानी को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से चल रहा विवाद बड़ा रूप लेकर खूनी संघर्ष में बदल गया. खेत में हुए झगड़े में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात घुसे चलाए गए. इसके साथ ही झगड़े में धारधार हथियार के साथ खूनी संघर्ष छिड़ गया.
पढ़ें- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को PM मोदी ने दिया डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, राज्यपाल ने जताया आभार
जिसमें एक ही परिवार के दो पक्षों की 3 महिलाओं सहित कुल 8 लोग घायल हो गए. जिनका उपचार सूरजगढ़ सीएचसी में चल रहा है. पुलिस सीएचसी में उपचाराधीन घायलों से पर्चा बयान लेकर मामले की कार्रवाई में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है की दोनों पक्षों में फसल की सिंचाई के पानी को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था, जो शनिवार को झगड़े और खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.