ETV Bharat / state

मंडावा विधानसभा उप चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस ने किया अपनी-अपनी जीत का दावा

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 3:20 PM IST

झुंझुनू की मंडावा विधानसभा सीट के उप चुनाव में मतदान के बाद से ही दोनों पार्टियों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों की जीत का दावा कर रही है. मतदान संपन्न होने के बाद दोनों पार्टियां चुनाव का फीडबैक लेने में जुट गई हैं.

मंडावा विधानसभा उपचुनाव, Mandwa Assembly by-election

झुंझुनू. जिले के मंडावा विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान सोमवार को संपन्न हुए. इस सीट से कुल नौ प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. उप चुनाव की इस सीट पर सोमवार को 6 बजे तक करीब 69.62 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.

मंडावा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी ने किए जीत के दावे

दोनों मुख्य पार्टियों ने किया जीत का दावा

मंडावा सीट पर मतदान होने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत की दावा किया है. वहीं, परिणाम को लेकर कांग्रेस कार्यकार्ताओं में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि झुंझुनू के जाट बोर्डिंग में मतदान के बाद से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

पढ़ें. खींवसर में 15 साल में केवल डायलॉगबाजी हुई है, हमने विकास के मुद्दे पर लड़ा है उप चुनाव: खाचरियावास

वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सुशीला सींगड़ा के आवास पर भी समर्थकों की भीड़ नजर आई. जानकारी के मुताबिक भाजपा खेमे में कांग्रेस की अपेक्षा उत्साह थोड़ा कम देखा जा रहा है. इस बीच दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चुनाव का फीडबैक लेकर हार-जीत की गणित तय करने में जुट गए हैं.

झल्लाहट भी कर रही थी इशारा

मतदान के दौरान बीजेपी सांसद, कार्यकर्ता, नगर पालिका चेयरमैन ने फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया था. इस दौरान कुछ ऐेसे वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता कर्मचारियों और पुलिसकर्मयों को धमकाते नजर आए थे.

झुंझुनू. जिले के मंडावा विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान सोमवार को संपन्न हुए. इस सीट से कुल नौ प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. उप चुनाव की इस सीट पर सोमवार को 6 बजे तक करीब 69.62 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, 24 अक्टूबर को मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी.

मंडावा सीट पर कांग्रेस, बीजेपी ने किए जीत के दावे

दोनों मुख्य पार्टियों ने किया जीत का दावा

मंडावा सीट पर मतदान होने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत की दावा किया है. वहीं, परिणाम को लेकर कांग्रेस कार्यकार्ताओं में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि झुंझुनू के जाट बोर्डिंग में मतदान के बाद से ही कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

पढ़ें. खींवसर में 15 साल में केवल डायलॉगबाजी हुई है, हमने विकास के मुद्दे पर लड़ा है उप चुनाव: खाचरियावास

वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी सुशीला सींगड़ा के आवास पर भी समर्थकों की भीड़ नजर आई. जानकारी के मुताबिक भाजपा खेमे में कांग्रेस की अपेक्षा उत्साह थोड़ा कम देखा जा रहा है. इस बीच दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चुनाव का फीडबैक लेकर हार-जीत की गणित तय करने में जुट गए हैं.

झल्लाहट भी कर रही थी इशारा

मतदान के दौरान बीजेपी सांसद, कार्यकर्ता, नगर पालिका चेयरमैन ने फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया था. इस दौरान कुछ ऐेसे वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता कर्मचारियों और पुलिसकर्मयों को धमकाते नजर आए थे.

Intro:जब तक ईवीएम से परिणाम बाहर नहीं आ जाता दोनों ही पार्टी अपने आप को जीता हुआ बता देती है हालांकि माहौल बहुत कुछ कह देता है मंडावा विधानसभा उपचुनाव में ही कमोबेश यही स्थिति है।


Body:झुंझुनू। मंडावा विधानसभा उपचुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों सहित 9 उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा 24 को खुलेगा। लेकिन इस बीच भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जीत का दावा किया है अभी परिणाम के बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह ज्यादा दिखाई दे रहा है। झुंझुनू के जाट बोर्डिंग में मतदान के बाद ही कार्यकर्ता जमा है तो दूसरी भाजपा प्रत्याशी सुशीला सिंगडा के झुंझुनू स्थित निवास पर उत्साह थोड़ा कम नजर आ रहा है। अभी दोनों ही प्रत्याशियों सहित पार्टियों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं और हार जीत का गणित तय करने में लगे हुए हैं।

झल्लाहट भी कर रही थी इशारा

दूसरी ओर मतदान के अंतिम समय तक जिस तरह से भाजपा सांसद नगर पालिका चेयरमैन सहित भाजपा के कार्यकर्ता फर्जी मतदान का आरोप लगा रहे थे कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को धमकाने के वीडियो सामने आ रहे थे उस तरह से लग रहा था कि भाजपा को अंदेशा नजर आ रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता गत बार की गलती सुधारने में लगे रहे क्योंकि गत चुनाव कांग्रेस में मातर 2346 में अति आत्मविश्वास से खो दिया था और उनके वोटर घर ही रह गए थे। ऐसे में इस बार अंतिम समय तक दम लगाए रखा और हर वोटर को घर से बाहर निकालने में लगे रहे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.