ETV Bharat / state

झुंझुनू में भाजपा ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती

झुंझुनू में भाजपा ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Jhunjhunu news, anniversary of Baba Saheb Ambedkar
झुंझुनू में भाजपा ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:53 PM IST

झुंझुनू. मंड्रेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और सांसद नरेन्द्र कुमार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित एवं शोषित वर्ग के मसीहा और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सच्चे न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे, जिन्होंने जीवनपर्यंत शोषित एवं वंचित समाज के लिए संघर्ष किया.

झुंझुनू में भाजपा ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती

सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे. साथ ही वे सैदव महिला शिक्षा और मजदूरों के अधिकारों की वकालत करते थे. साथ ही बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज भी बुलंद की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए भाजपा जनजागृति रथ को जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया एवं सांसद नरेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भाजपा जन जागृति रथ जिलेभर में गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेगा. इस मौके पर जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरी, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

झुंझुनू में मनाया गया नवसंवत्सर महोत्सव

झुंझुनू में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने नव संवत्सर पूरे उत्साह के साथ महोत्सव के रूप में मनाया. इस बीच अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में नव संवत्सर महोत्सव के उपलक्ष्य में 1100 दीप प्रज्वलन कर नव संवत्सर का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के प्रायोजक नेतराम मगराज टीबडा परिवार के सानिध्य में आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार अग्रसेन भवन झुंझुनू में अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में प्रायोजक नेतराम मगराज के सौजन्य से दस दिवसीय योग शिविर का भी आयोजन 5 अप्रैल से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी

इसी प्रकार चिडावा के पुरानी बस्ती स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर गत रात दीपयज्ञ कार्यक्रम हुआ. नव संवत्सर स्वागत और शक्तिपीठ के तीन दिवसीय 14वें स्थापना उत्सव के समापन पर ये आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हुए श्रद्धालुओं ने घी के 251 दीपक जलाकर मां गायत्री की सांध्यकालीन आरती की. इसके लिए श्रद्धालु अपने-अपने घरों से दीपकों की थालियां सजाकर लाए थे. आरंभ में गायत्री परिवार पिलानी के गिरधारी लाल वर्मा ने मंत्रोच्चारण से दीप पूजन करवाया. वहीं मंदिर परिसर को रंगीन लाइट्स से सजाया गया.

झुंझुनू. मंड्रेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया और सांसद नरेन्द्र कुमार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित एवं शोषित वर्ग के मसीहा और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मावंडिया ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सच्चे न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक थे, जिन्होंने जीवनपर्यंत शोषित एवं वंचित समाज के लिए संघर्ष किया.

झुंझुनू में भाजपा ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती

सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहेब संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे. साथ ही वे सैदव महिला शिक्षा और मजदूरों के अधिकारों की वकालत करते थे. साथ ही बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज भी बुलंद की. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद कोरोना टीकाकरण जागरूकता के लिए भाजपा जनजागृति रथ को जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया एवं सांसद नरेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भाजपा जन जागृति रथ जिलेभर में गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेगा. इस मौके पर जिला प्रमुख हर्षिणी कुलहरी, जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

झुंझुनू में मनाया गया नवसंवत्सर महोत्सव

झुंझुनू में विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने नव संवत्सर पूरे उत्साह के साथ महोत्सव के रूप में मनाया. इस बीच अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में अग्रसेन भवन में नव संवत्सर महोत्सव के उपलक्ष्य में 1100 दीप प्रज्वलन कर नव संवत्सर का स्वागत किया गया. कार्यक्रम के प्रायोजक नेतराम मगराज टीबडा परिवार के सानिध्य में आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार अग्रसेन भवन झुंझुनू में अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में प्रायोजक नेतराम मगराज के सौजन्य से दस दिवसीय योग शिविर का भी आयोजन 5 अप्रैल से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी

इसी प्रकार चिडावा के पुरानी बस्ती स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर गत रात दीपयज्ञ कार्यक्रम हुआ. नव संवत्सर स्वागत और शक्तिपीठ के तीन दिवसीय 14वें स्थापना उत्सव के समापन पर ये आयोजन किया गया, जिसमें शामिल हुए श्रद्धालुओं ने घी के 251 दीपक जलाकर मां गायत्री की सांध्यकालीन आरती की. इसके लिए श्रद्धालु अपने-अपने घरों से दीपकों की थालियां सजाकर लाए थे. आरंभ में गायत्री परिवार पिलानी के गिरधारी लाल वर्मा ने मंत्रोच्चारण से दीप पूजन करवाया. वहीं मंदिर परिसर को रंगीन लाइट्स से सजाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.