ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोविड-19 में सहयोग देने वाले भामाशाहों और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान - कोविड-19

कोविड-19 में सहयोग देने वाले भामाशाह व कोरोना वॉरियर्स का किया गया सम्मान. यह सम्मान समारोह अनाज मंडी के श्याम गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ. SDM अभिलाषा सिंह, तहसीलदार बंशीधर योगी, DYSP सुरेश शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें.

Jhunjhnu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, झुंझुनू न्यूज
कोविड-19 में सहयोग देने वाले भामाशाहों व कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:25 PM IST

सूरजगढ़(झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ कस्बे में कोविड-19 के संकट के दौरान आमजन की मदद व कोरोना से जागरूक व बचाव में प्रशासन को सहयोग देने वाले भामाशाहों व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. यह सम्मान सामाजिक संस्था सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति की ओर से किया गया.

श्याम गेस्ट हाउस में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह थे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा डीवाईएसपी सुरेश शर्मा ने की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार बंशीधर योगी, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हुनुमान दाधीच और नंदलाल शाह मौजूद रहें.

समिति की ओर से कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संकट में आमजन की मदद व व्यवस्थाओं में सहयोग देने वाले भामाशाहों के साथ कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले कूल 72 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिलाषा सिंह ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति ने अग्रणीय भूमिका निभाते हुआ आमजन की मदद व प्रशासन का सहयोग किया है.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछताछ के लिए एसओजी दिल्ली रवाना

सिंह ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रशासन ने कोविड-19 लॉकडाउन के शुरू के चरणों में सूरजगढ़ उपखंड कोरोना के संक्रमण से आजाद रहा. यहां के आमजन को कोविड-19 के संकट में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल शर्मा अनमोल ने किया.

कार्यक्रम के समापन के बाद जन जागरूकता अभियान के तहत जन जागरूकता रैली भी निकाली गई. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बाबूलाल डीडवानिया, रामनरेश, राजेश दमड़िया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

सूरजगढ़(झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ कस्बे में कोविड-19 के संकट के दौरान आमजन की मदद व कोरोना से जागरूक व बचाव में प्रशासन को सहयोग देने वाले भामाशाहों व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. यह सम्मान सामाजिक संस्था सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति की ओर से किया गया.

श्याम गेस्ट हाउस में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह थे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा डीवाईएसपी सुरेश शर्मा ने की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार बंशीधर योगी, सहायक प्रसाशनिक अधिकारी हुनुमान दाधीच और नंदलाल शाह मौजूद रहें.

समिति की ओर से कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संकट में आमजन की मदद व व्यवस्थाओं में सहयोग देने वाले भामाशाहों के साथ कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले कूल 72 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिलाषा सिंह ने कहा कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति ने अग्रणीय भूमिका निभाते हुआ आमजन की मदद व प्रशासन का सहयोग किया है.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत से पूछताछ के लिए एसओजी दिल्ली रवाना

सिंह ने बताया कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रशासन ने कोविड-19 लॉकडाउन के शुरू के चरणों में सूरजगढ़ उपखंड कोरोना के संक्रमण से आजाद रहा. यहां के आमजन को कोविड-19 के संकट में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल शर्मा अनमोल ने किया.

कार्यक्रम के समापन के बाद जन जागरूकता अभियान के तहत जन जागरूकता रैली भी निकाली गई. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष बाबूलाल डीडवानिया, रामनरेश, राजेश दमड़िया सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.