झुंझुनूं. वेतन वृद्धि और सप्ताह में 5 कार्य दिवस की मांग को लेकर शुक्रवार को जिले भर के बैंक बंद रहे. बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हड़ताल रख विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी एडीएम राजेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन देकर वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2017 से नियमानुसार करने की मांग की. इसके साथ ही 5 कार्य दिवस करने का मुद्दा भी उठाया. बैंक कर्मचारी और अधिकारी शहर के पीरू सिंह सर्किल स्थित एसबीआई ब्रांच के सामने धरने पर बैठे और विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- बाल शोषण के खिलाफ 'मुक्ति कारवां' का आगाज, डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी
जिले में 200 से ज्यादा शाखाएं
बैंक बंद रहने से जिलों में करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है, वहां क्लीयरिंग हाउस बंद रहने से चेक भी क्लियर नहीं हो पाए. जिसके चलते आमजन को परेशानी उठानी पड़ी. गौरतलब है कि झुंझुनूं जिले में विभिन्न बैंकों की 200 से अधिक शाखाएं संचालित हैं. हालांकि शाखाएं तो इससे ज्यादा भी है, लेकिन ग्रामीण बैंक हड़ताल से दूर रहे हैं और ऐसे में जिले की 200 ब्रांच में ही कार्य प्रभावित हुआ है.