ETV Bharat / state

झुंझुनूः श्याम दरबार में गुंजे बाबा के जयकारे, 372वें वार्षिकोत्सव के समापन कार्यक्रम का आयोजन - jhunjhunu news

सूरजगढ़ की शान में तू जा के देख ले, मोर-चिड़ी को झाड़ो तू लगवाके देख ले, सूरजगढ़ के शान के नीचे जो भी आया है, खाटू वाले श्याम ने उसका भाग्य जमाया है. ये शब्द गुंज रहे हैं झुंझुनू के सूरजगढ़ में, जहां प्राचीन श्याम मंदिर और श्याम दरबार में बाबा का 372वां वार्षिकोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम के बाद संपन्न हो गया.

झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu news
नगर में गूंजे खाटूवाले बाबा श्याम के जयकारे
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:22 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ कस्बें में बने श्याम मंदिरों में चल रहे दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों का समापन गुरुवार को प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ हो गया. सूरजगढ़ के वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर और श्याम दरबार में बाबा का 372 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया.

नगर में गूंजे खाटूवाले बाबा श्याम के जयकारे

प्राचीन श्याम मंदिर में भक्त मनोहरलाल सैनी और श्याम दरबार में भक्त हजारीलाल सैनी के सानिध्य में आयोजित हुए धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की श्रद्धा का उबार देखने को मिला. आयोजनों के दौरान मंदिर परिसर और बाबा की प्रतिमा का आलोकिक श्रृंगार कर बाबा के छप्पन भोग भी लगाया गया.

पढ़ें- मरु महोत्सव 2020: मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को दो दिनों तक चलने वाले इन धार्मिक आयोजनों में देश भर के अलग-अलग स्थानों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बीती रात्री एकादशी पर भव्य जागरण आयोजित हुए, जिसमें देश भर के कोने कोने से आये भजन गायकों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी.

बता दें कि जिले के खाटू में स्थापित श्याम के मंदिर के बाद सूरजगढ़ का श्याम मंदिर पुरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है. दोनों श्याम मंदिरों में देश के अलग-अलग हिस्सों से आये श्रद्धालु जाट-जडूले उतारने के लिए यहां वर्ष भर आते रहते हैं. वहीं नव विवाहितों के गठजोड़े की जात भी इन श्याम मंदिरो में लगाई जाती है. मंदिरों के वार्षिकोत्सव के दौरान जिले भर से आए दर्जनों पदयात्रियों के जत्थे भी हाथों में निशान लेकर बाबा के दर पर पहुंचकर निशान चढ़ाते हैं.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ कस्बें में बने श्याम मंदिरों में चल रहे दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों का समापन गुरुवार को प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ हो गया. सूरजगढ़ के वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर और श्याम दरबार में बाबा का 372 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया.

नगर में गूंजे खाटूवाले बाबा श्याम के जयकारे

प्राचीन श्याम मंदिर में भक्त मनोहरलाल सैनी और श्याम दरबार में भक्त हजारीलाल सैनी के सानिध्य में आयोजित हुए धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की श्रद्धा का उबार देखने को मिला. आयोजनों के दौरान मंदिर परिसर और बाबा की प्रतिमा का आलोकिक श्रृंगार कर बाबा के छप्पन भोग भी लगाया गया.

पढ़ें- मरु महोत्सव 2020: मंत्री सालेह मोहम्मद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी

माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी और द्वादशी को दो दिनों तक चलने वाले इन धार्मिक आयोजनों में देश भर के अलग-अलग स्थानों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बीती रात्री एकादशी पर भव्य जागरण आयोजित हुए, जिसमें देश भर के कोने कोने से आये भजन गायकों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी.

बता दें कि जिले के खाटू में स्थापित श्याम के मंदिर के बाद सूरजगढ़ का श्याम मंदिर पुरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है. दोनों श्याम मंदिरों में देश के अलग-अलग हिस्सों से आये श्रद्धालु जाट-जडूले उतारने के लिए यहां वर्ष भर आते रहते हैं. वहीं नव विवाहितों के गठजोड़े की जात भी इन श्याम मंदिरो में लगाई जाती है. मंदिरों के वार्षिकोत्सव के दौरान जिले भर से आए दर्जनों पदयात्रियों के जत्थे भी हाथों में निशान लेकर बाबा के दर पर पहुंचकर निशान चढ़ाते हैं.

Intro:सूरजगढ़ (झुंझुनू )
नगर में गूंजे खाटूवाले बाबा श्याम के जयकारे
श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर उमड़ा शैलाब
श्याम मंदिरो में रातभर बही भजनो की रसबहार
प्राचीन श्याम मंदिर व श्याम दरबार हुए आयोजन
श्याम दरबार ने मनाया 372 वां वार्षिकोत्सव
प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक आयोजन समाप्त Body:एंकर :- झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बें में बने श्याम मंदिरो में चल रहे दो दिवसीय धार्मिक आयोजनों का समापन गुरुवार को प्रसाद वितरण व भंडारे के साथ हो गया। सूरजगढ़ के वार्ड 18 के प्राचीन श्याम मंदिर व श्याम दरबार में बाबा का 372 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।प्राचीन श्याम मंदिर में भक्त मनोहरलाल सैनी व श्याम दरबार में भक्त हजारीलाल सैनी के सानिध्य में आयोजित हुए धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओ की श्रद्धा का उबार देखने को मिला। आयोजनों के दौरान मंदिर परिसर व बाबा की प्रतिमा का आलोकिक श्रंगार कर बाबा के छपन भोग भी लगाया गया। माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को दो दिनों तक चलने वाले इन धार्मिक आयोजनों में देश भर के अलग अलग स्थानों से आये हजारो श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बीती रात्री एकादशी पर भव्य जागरण आयोजित हुए जिसमे देश भर के कोने कोने से आये भजन गायको ने भजनो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

वीओ :- आपको बता दे की सीकर जिले के खाटू में स्थापित श्याम के मंदिर के बाद सूरजगढ़ का श्याम मंदिर पुरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है दोनों श्याम मंदिरो में देश के अलग अलग हिस्सों से आये श्रद्धालु जाट जडूले उतारने के लिए यहां वर्ष भर आते रहते है वही नव विवाहितो के गठजोड़े की जात भी इन श्याम मंदिरो में लगाई जाती है। मंदिरो के वार्षिकोत्सव के दौरान जिले भर से आए दर्जनों पदयात्रियों के जत्थे भी हाथो में निशान लेकर बाबा के दर पर पहुंचकर निशान चढ़ाते है।

बाईट :- संजय सेन ,भजन गायक ,भापर राजस्थान

बाईट :- कपिल सैनी,सदस्य ,प्राचीन श्याम मंदिर सूरजगढ़

बाईट :- रुकमानंद सैनी ,सदस्य श्याम दरबार सूरजगढ़ Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.