ETV Bharat / state

झुंझुनू में बाबा साहेब अंबेडकर की मनाई गई जयंती - बाबा साहेब अंबेडकर

झुंझुनू में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हमें अंबेडकर साहब के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है.

Jhunjhunu news, Ambedkar's birth anniversary
झुंझुनू में बाबा साहेब अंबेडकर की मनाई गई जयंती
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 11:02 PM IST

झुंझुनू. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज अंबेडकर भवन में अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जिला प्रशासन एवं गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से अंबेडकर जयंती मनाई गई. यहां आयोजित संगोष्ठी समारोह में जिला कलेक्टर उमरदीन ने कहा कि हमें अंबेडकर साहब के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है कि उन्होंने किस प्रकार देश और समाज उत्थान के लिए कठिन दौर में कार्य किया. उन्होंने कहा कि अंबेडकर साहब को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- नशीला पदार्थ बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

समारोह में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमारए गांधी जीवन दर्शन समिति के उप संयोजक मुरारी सैनी, एसडीएम शैलेष खैरवा, अंबडेकर वैलफेयर सोसायटी के संरक्षण महावीर प्रसाद सानेल, तेजस्विनी शर्मा ने बतौर अतिथि शिरकत की और अम्बेडकर साहब के जीवन की घटनाओं का जिक्र किया. अतिथियों ने अंबेडकर के समाज में दिए गए योगदान पर भी प्रकाश डाला. इससे पूर्व अतिथियों ने अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की. समारोह में एसई पीचडी हरिराम कड़वासरा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नीश सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया संदेश

इसके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से जयंती समारोह में शिरकत की. उन्होंने अंबेडकर के जीवन दर्शन एवं विचारों से अवगत करवाया. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट वीसी रूम में जिला कलेक्टर उमरदीन खान, गांधी जीवन दर्शन समिति के उप संयोजक मुरारी सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नरेश बारोठिया, डॉ. सलाउद्दीन चोपदार हैल्थ ट्रस्ट के एमडी चोपदार, थ्री डॉट्स स्कूल के इब्राहिम खान, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस, झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

झुंझुनू. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज अंबेडकर भवन में अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर जिला प्रशासन एवं गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से अंबेडकर जयंती मनाई गई. यहां आयोजित संगोष्ठी समारोह में जिला कलेक्टर उमरदीन ने कहा कि हमें अंबेडकर साहब के विचारों को अपनाने की आवश्यकता है कि उन्होंने किस प्रकार देश और समाज उत्थान के लिए कठिन दौर में कार्य किया. उन्होंने कहा कि अंबेडकर साहब को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन, संविधान निर्माण और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- नशीला पदार्थ बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

समारोह में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमारए गांधी जीवन दर्शन समिति के उप संयोजक मुरारी सैनी, एसडीएम शैलेष खैरवा, अंबडेकर वैलफेयर सोसायटी के संरक्षण महावीर प्रसाद सानेल, तेजस्विनी शर्मा ने बतौर अतिथि शिरकत की और अम्बेडकर साहब के जीवन की घटनाओं का जिक्र किया. अतिथियों ने अंबेडकर के समाज में दिए गए योगदान पर भी प्रकाश डाला. इससे पूर्व अतिथियों ने अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की. समारोह में एसई पीचडी हरिराम कड़वासरा, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नीश सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया संदेश

इसके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से जयंती समारोह में शिरकत की. उन्होंने अंबेडकर के जीवन दर्शन एवं विचारों से अवगत करवाया. जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट वीसी रूम में जिला कलेक्टर उमरदीन खान, गांधी जीवन दर्शन समिति के उप संयोजक मुरारी सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नरेश बारोठिया, डॉ. सलाउद्दीन चोपदार हैल्थ ट्रस्ट के एमडी चोपदार, थ्री डॉट्स स्कूल के इब्राहिम खान, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीस, झुंझुनू नागरिक मंच के उमाशंकर महमिया, रामगोपाल महमिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.