झुंझुनू. जिले की 11 पंचायत समितियों की 337 ग्राम पंचायतों में जनचेतना जागरूकता रथ का राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में जागरूकता रथ निकला जा रहा है. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की उपब्धियों को लेकर निकले जागरुकता रथ का पंचायत समिति सिंघाना में स्वागत किया गया.
ये रथ गांव-गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहा है. इसी में पंचायत समिति सिंघाना में रथ के पहुंचने पर पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव, रामवतार सैनी, अशोक सैनी सहित अनेक लोगों ने जागरूता रथ का किया. विभिन्न योजनाओं की जानकारी समेटे हुए हैं. यह जागरूकता रथजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश के निर्देशों की अनुपालना में जिले में प्रत्येक पंचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर सरकार एवं विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. सूरजगढ़ में हुई ओलावृष्टी से नुकसान का जिला कलेक्टर ने लिया जायजा
रथ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राजीविका, महात्मा गांधी नरेगा योजना के फोटोग्राफ और प्रगति सहित पूरा काम पूरा दाम अभियान की जानकारी दी गई है. साथ ही भ्रमण के दौरान गांवों में आवश्यक प्रचार सामग्री और फोल्डर का वितरण भी किया जा रहा है. रथ का प्रदर्शन ग्राम पंचायत के आम चौक में जहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके. वहां पर खड़ा किया जा कर टेप-ऑडिओ से भी आमजन को जानकारी दी जा रही है.
इस अवसर पर जिला परिषद् के आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिंया, विकास अधिकारी दारा सिंह, पीईओ अशोक कुमार, कपिल सहित पंचायत समिति के कार्मिक व आम जन उपस्थित रहे.