झुंझुनू. पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस को हराने के लिए लगातार जंग लड़ रही है. पुलिस के जवान रात-दिन लॉक डाउन और कर्फ्यू पालन के लिए मैदान में डटे हुए हैं. ऐसे में उनके लिए सबसे बड़ी समस्या खुद भी संक्रमण मुक्त रहना है.
कोतवाली पुलिस स्टेशन पर भामाशाह की ओर से स्वचालित सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है. इस मशीन में जैसे ही कोई व्यक्ति पैर रखेगा तो 5 सेकेंड से लेकर 10 सेकेंड में यह पूरी तरह से व्यक्ति को सैनिटाइज कर देगी. वहीं जैसे ही व्यक्ति बाहर निकलेगा मशीन खुद ही बंद भी हो जाएगी.
पढ़ेंः लॉकडाउन 2.0 को लेकर सचिन पायलट का बयान, 'राज्यों की परिस्थितियों को देखते हुए मिले लॉकडाउन में छूट'
कोरोना से बचाव के योद्धाओं की मदद के लिए मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष माली गांव निवासी अजीत भांबू की ओर से कोतवाली में यह सैनिटाइजेशन मशीन लगवाई गई है. अजीत ने बताया कि 4 मई को उनकी बेटी अनाया का तीसरा जन्मदिन है. इस प्राकृतिक आपदा के दौर में उन्होंने बेटी का जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. उपहार के तौर पर कोरोना योद्धाओं के लिए उन्होंने यह मशीन लगवाई है.
पढ़ेंः झुंझुनूं में 1 नया कोरोना पॉजिटिव आया सामने
लोगों को सैनिटाइज करने के लिए यह जिले की दूसरी मशीन है. इससे पहले चिड़ावा एसडीएम कार्यालय के बाहर इसी तरह की मशीन लगाई जा चुकी है. ऐसे में यदि कोरोना वायरस बीमारियां लंबे समय तक चलती रहती है तो अन्य भामाशाह को भी आगे आना पड़ेगा और हर तरह के विभाग को संक्रमण से बचाने के लिए इस तरह की मशीनों को लगाना पड़ेगा.