झुंझुनू. जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक व्यक्ति ने कार्यालय के पास बनी कैंटीन के सामने तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति पर कपड़ा डालकर उसकी आग बुझाई और बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार नवलगढ़ क्षेत्र के बलवंतपुरा गांव के रहने वाले अशोक रुतला गुरुवार को अपने किसी परिवाद को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव से मिलने आया था. पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद वहां पर बनी कैंटीन के पास गया और तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. उसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कपड़ा डाल कर उसकी आग बुझाई और उसे बीडीके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार जारी है.
पढ़ें- नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, समर्थकों ने की पिटाई
शहर के उप अधीक्षक लोकेंद्र दादरवाल ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली की कलेक्ट्रेट परिसर में किसी ने खुद पर तेल छिड़क कर आग लगा ली है. उन्होंने बताय कि सूचना मिलने पर पीड़ित व्यक्ति को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति गुरुवार को किसी कार्रवाई में संतुष्ट नहीं था और इसको लेकर वह जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव से मिलने आया था.