झुंझुनू. जिले के बुहाना क्षेत्र में 21 वर्षीय एक युवक पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली है. युवक 18 मार्च को फिलीपींस से दिल्ली लौटा था, जहां पर वह मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. इसके बाद उसने दिल्ली से ही टैक्सी की और उसके माध्यम से अपने घर पहुंचा था. युवक को एयरपोर्ट पर मिले निर्देशों के अनुसार उसने 22 मार्च तक अपने आप को होम क्वारेंटाइन किया हुआ था.
इसके बाद मिले निर्देशों के अनुसार उसे पचेरी स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी में प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारेंटाइन में रखा गया. युवक को 26 मार्च को खांसी आने लग गई थी और तेज बुखार हो गया था. इसके बाद 27 मार्च को सैंपल लिया गया और रविवार दोपहर में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना आई.
पढ़ेंः कोरोना खौफ के बीच जयपुर के मानसरोवर इलाके में फटा ट्रांसफॉर्मर, घरों में उपकरण जले
झुंझुनू में यह सातवां केस मिल चुका है और इससे पहले एक इटली निवासी टूरिस्ट के कोरोना से पॉजिटिव होने और उसके शहर में घूमना पाया गया था. इसके बाद इटली से लौटे दंपत्ति और उसकी बच्ची को पॉजिटिव पाया गया था, तो बाद में तीन केस खाड़ी देशों से लौटे हुए लोग पॉजिटिव मिलने के थे. अब सातवां केस फिलीपींस से लौटकर आया युवक है और इसमें गनीमत यही है कि अभी तक यह कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है.