ETV Bharat / state

अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी, 6 ट्रांसफार्मर जब्त - Chirawa news

चिड़ावा में अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम की गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ छापामार कार्रवाई जारी है. दूसरे दिन की कार्रवाई के दौरान टीम ने पांच हरियाणा से लाए गए ट्रांसफार्मर और एक निगम का ट्रांसफार्मर जब्त किया है.

अजमेर डिस्कॉम, Jhunjhunu news
बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:41 PM IST

चिड़ावा (झुंझनू). अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी बड़ी काईवाई की है. विजिलेंस टीम ने गुरुवार सुबह सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांवों में छापेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में टीम ने छह ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. इनमें पांच हरियाणा से लाए गए और एक निगम का ट्रांसफार्मर है.

बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई

अजमेर एसई बलवीर सिंह शेखावत, अजमेर डिस्कॉम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह शेखावत की देखरेख में सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव महपाल वास, कुलोठ कलां, कासनी, राठियों की ढाणी तन लोटिया, बलौदा, उरीका आदि जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. यहां से छह ट्रांसफार्मर जब्त किए गए. इनमें से पांच ट्रांसफार्मर हरियाणा से लेकर आए गए हैं. जबकि एक निगम का ट्रांसफार्मर जब्त किया गया है. इनसे अवैध तरीके से बिजली चोरी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें. अजमेर: तालाब में डूबने से दो भाईयों की मौत

पिलानी और सूरजगढ़ ब्लॉक में सबसे अधिक बिजली विभाग नुकसान में है. यहां पर 30 प्रतिशत बिजली का नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिलानी और सूरजगढ़ में 300 कुंओं पर बिजली चोरी से ट्यूबवेल चल रहा है. इनमें से 12 पर कार्रवाई हो चुकी है. वहीं अब टीम का टारगेट है कि एक महीने में 40 कुओं पर कार्रवाई की जाए, जहां बिजली चोरी से ट्यूबवेल चल रहा है. इन कुओं में बिना कनेक्शन बिजली चोरी की जाती है.

यह भी पढ़ें. अजमेर में 'कोरोना योद्धाओं' का सम्मान, माला पहना कर की हौसला अफजाई

बता दें कि टीम में एक्सईएन चिड़ावा अशोक चौधरी, झुंझुनू एईएन विजिलेंस ओपी बोला, एईएन विजिलेंस चिड़ावा आरपी बरबड़ समेत जिले की पांच डिस्कॉम टीमों के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल रहे. वहीं, कार्रवाई के दौरान झुंझुनू और खेतड़ी की विद्युत चोरी निरोधक थाना की टीम भी मौजूद रही.

चिड़ावा (झुंझनू). अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी बड़ी काईवाई की है. विजिलेंस टीम ने गुरुवार सुबह सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांवों में छापेमार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में टीम ने छह ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. इनमें पांच हरियाणा से लाए गए और एक निगम का ट्रांसफार्मर है.

बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई

अजमेर एसई बलवीर सिंह शेखावत, अजमेर डिस्कॉम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह शेखावत की देखरेख में सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र के गांव महपाल वास, कुलोठ कलां, कासनी, राठियों की ढाणी तन लोटिया, बलौदा, उरीका आदि जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. यहां से छह ट्रांसफार्मर जब्त किए गए. इनमें से पांच ट्रांसफार्मर हरियाणा से लेकर आए गए हैं. जबकि एक निगम का ट्रांसफार्मर जब्त किया गया है. इनसे अवैध तरीके से बिजली चोरी की जा रही थी.

यह भी पढ़ें. अजमेर: तालाब में डूबने से दो भाईयों की मौत

पिलानी और सूरजगढ़ ब्लॉक में सबसे अधिक बिजली विभाग नुकसान में है. यहां पर 30 प्रतिशत बिजली का नुकसान उठाना पड़ रहा है. पिलानी और सूरजगढ़ में 300 कुंओं पर बिजली चोरी से ट्यूबवेल चल रहा है. इनमें से 12 पर कार्रवाई हो चुकी है. वहीं अब टीम का टारगेट है कि एक महीने में 40 कुओं पर कार्रवाई की जाए, जहां बिजली चोरी से ट्यूबवेल चल रहा है. इन कुओं में बिना कनेक्शन बिजली चोरी की जाती है.

यह भी पढ़ें. अजमेर में 'कोरोना योद्धाओं' का सम्मान, माला पहना कर की हौसला अफजाई

बता दें कि टीम में एक्सईएन चिड़ावा अशोक चौधरी, झुंझुनू एईएन विजिलेंस ओपी बोला, एईएन विजिलेंस चिड़ावा आरपी बरबड़ समेत जिले की पांच डिस्कॉम टीमों के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई में शामिल रहे. वहीं, कार्रवाई के दौरान झुंझुनू और खेतड़ी की विद्युत चोरी निरोधक थाना की टीम भी मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.